Home देश & राज्य दिल्ली Delhi News: राजधानी में डेंगू के प्रसार पर लगेगी लगाम! जानें बिमारी...

Delhi News: राजधानी में डेंगू के प्रसार पर लगेगी लगाम! जानें बिमारी के रोकथाम को लेकर क्या है AAP सरकार की खास तैयारी?

Delhi News: राजधानी दिल्ली में डेंगू बिमारी पर रोकथाम के लिए AAP सरकार सतर्क हो गई है और इसी क्रम में अस्पताल संचालकों व संबंधित विभाग के अधिकारियों के लिए कई अहम निर्देश जारी किए गए हैं।

0
Delhi News
फाइल फोटो- प्रतीकात्मक

Delhi News: उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में मॉनसून अपनी सक्रियता बना चुका है। इसके तहत तय समय अंतराल पर विभिन्न राज्यों में भारी बारिश दर्ज की जा रही है। देश की राजधानी दिल्ली भी उनमें से एक है जहां भारी बारिश दर्ज की जा रही है। बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है लेकिन बिमारियों का प्रसार भी तेजी से हो सकता है।

इसमें सबसे प्रमुख है डेंगू बुखार जैसी गंभीर बिमारी का प्रसार जो कि मच्छरों से फैलता है। राजधानी दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार इसको लेकर पहले ही सतर्क हो गई है और डेंगू पर रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। ऐसे में आइए हम आपको दिल्ली (Delhi News) सरकार द्वारा डेंगू पर रोकथाम के लिए किए जा रहे तमाम उपायों के बारे में विस्तार से बताते हैं।

डेंगू के प्रसार पर लगेगी लगाम

देश की राजधानी दिल्ली में डेंगू जैसी गंभीर बिमारी पर रोकथाम के लिए AAP सरकार पहले ही सतर्क हो गई है। दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इसको लेकर सरकार द्वारा की गई तैयारियों का ब्यौरा दिया है।

दिल्ली सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि “डेंगू बिमारी के रोकथाम के लिए सभी संबंधित एजेंसियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि उनके अधीन क्षेत्रों में मच्छरों का प्रजनन न हो इसका ख्याल रखा जाए।” इसके अलावा अस्पतालों को संबंधित दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। वहीं अस्पताल में विशेष वार्ड स्थापित करने की तैयारी भी की गई है।

दिल्ली सरकार का कहना है कि डेंगू के मामलों में वृद्धि न हो इसके लिए जागरुकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में शिक्षा विभाग ने छात्रों को स्कूल में पूरी बाजू की शर्ट और पैंट पहनने की सलाह देने का निर्देश दिया है। बता दें कि दिल्ली में अब तक डेंगू के लगभग 200 मामले सामने आए हैं।

कैसे होता है डेंगू का प्रसार?

डेंगू बिमारी ज्यादातर बारिश के मौसम में ही अपने पैर पसारती नजर आती है। इसका प्रमुख कारण है बारिश की वजह से जगह-जगह पानी भर जाना मच्छरों का पैदा होना। पानी जमने के कारण संबंधित इलाके में ब्रीडिंग ग्राउंड बन जाता है और डेंगू के कारक से एडीज एजिप्टी मच्छर पैदा होते हैं।

डेंगू से बचाव के तरीके

डेंगू जैसी गंभीर वायरल बिमारी से बचने के लिए सबसे पहले अपने आस-पास के परिवेश को स्वच्छ रखें। इस बात का विशेष ख्याल रखें कि बारिश के दिनों में घर के आस-पास कहीं पानी न जमने पाए और गंदगी न हो। इसके अलावा संभव हो तो फुल बाजू वाले कपड़े पहनें जिससे कि मच्छर के डंक से बचा जा सके और साथही सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल अवश्य करें।

Exit mobile version