Delhi News: दिल्ली पुलिस की मेट्रो यूनिट को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस की मेट्रो यूनिट ने आज सीएम केजरीवाल को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी अंकित गोयल को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल बीते दिनों राजधानी दिल्ली के अलग-अलग मेट्रो स्टेशन पर सीएम केजरीवाल के खिलाफ धमकी भरे संदेश लिखे गए थे जिसमे उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई थी।
सीएम केजरीवाल को दिए गए इस धमकी प्रकरण की पूरी जांच दिल्ली पुलिस के मेट्रो यूनिट के हाथों मे थी। 33 वर्षीय अंकित गोयल की गिरफ्तारी को पुलिस की बड़ी कार्रवाई के रुप में देखा जा रहा है।
दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन
राजधानी दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशन पर बीते दिनों अजीब वाकया देखने को मिला था। दरअसल राजीव चौक व पटेल नगर जैसे मेट्रो स्टेशन पर सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ धमकी भरे संदेश लिखे गए थे। धमकी देने वाले आरोपी ने सीएम को जान से मारने की बात भी लिखी थी।
दिल्ली पुलिस की मेट्रो यूनिट ने इस पूरे प्रकरण में बड़ी कार्रवाई करते हुए सफलता हासिल की है। समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पुलिस के जवानों ने इस पूरे प्रकरण को अंजाम देने वाले 33 वर्षीय आरोपी अंकित गोयल को गिरफ्तार कर लिया है। प्रशासन इस मामले में आगे की जांच कर रहा है और पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आरोपी ने ये कदम क्यों उठाए।
AAP ने लगाए थे गंभीर आरोप
दिल्ली के राजीव नगर व पटेल नगर मेट्रो स्टेशन पर सीएम केजरीवाल के खिलाफ लिखे गए धमकी भरे मैसेज को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए थे।
AAP के आधिकारिक एक्स हैंडल से इस संबंध में पोस्ट जारी कर इस कृत्य को बीजेपी के इशारे पर किए जाने वाला कृत्य करार दिया गया था। इसके अलावा AAP की ओर से ये भी स्पष्ट किया गया था कि यदि सीएम अरविंद केजरीवाल को कुछ होता है तो इसके लिए सीधे तौर पर बीजेपी जिम्मेदार होगी।