Delhi News: दिल्ली में लगातार बढ़ते अवैध प्रवासियों की संख्या पर दिल्ली के उपराज्यपाल VK Saxena ने अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने का आदेश दे दिया है। मालूम हो कि उपराज्यपाल को यह लगातार शिकायत मिल रही थी कि दिल्ली (Delhi News) में अवैध प्रवासियों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। जिसके देखते हुए एलजी कार्यालय ने एक नोटिस जारी करते हुए सभी अधिकारियों को तत्काल एक्शन लेने का आदेश दे दिया है।
LG VK Saxena के प्रमुख सचिव ने अधिकारियों को लिखा पत्र
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार प्रमुख सचिव द्वारा मुख्य सचिव, पुलिस आयुक्त, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के आयुक्त और नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) के अध्यक्ष को पत्र लिखा है। जारी पत्र में अधिकारियों को विशिष्ट निर्देशों की रूपरेखा दी गई है। पत्र में लिखा गया है कि
“मुख्य सचिव पहचान दस्तावेजों के लिए आवेदन करने वाले लोगों के सत्यापन में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के लिए संभागीय आयुक्त के माध्यम से जिला मजिस्ट्रेटों को निर्देश जारी कर सकते हैं। अलग से, पुलिस आयुक्त फील्ड स्तर के अधिकारियों को विशेष रूप से सड़क के किनारे और खाली सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वालों का निरीक्षण करते समय अतिरिक्त सतर्क रहने के निर्देश भी जारी कर सकते हैं। इसके अलावा, दिल्ली पुलिस अवैध अप्रवासियों की पहचान के लिए एक महीने तक विशेष अभियान चलाएगी”।
LG VK Saxena ने दिया तत्काल कार्रवाई का आदेश
पत्र में आगे लिखा गया है कि भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार सभी सरकारी एजेंसियों को यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि शहर में कहीं भी सार्वजनिक स्थानों पर कोई अनधिकृत कब्ज़ा न हो। यह माननीय उपराज्यपाल की मंजूरी से जारी किया गया है।
अवैध प्रवासियों की तेजी से बढ़ रही है संख्या
बता दें बढ़ते अवैध प्रवासियों कि लगातार बढ़ रही संख्या की मिल रही रिपोर्ट के बाद एलजी कार्यालय द्वारा अधिकारियों को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। कई रिपोर्टों में यह दावा किया गया है कि सार्वजनिक सड़कों, फुटपाथों और पार्कों पर इन व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण में वृद्धि हुई है। जिसके बाद यह दिल्ली के एलजी VK Saxena द्वारा यह फैसला लिया गया है।