Home देश & राज्य दिल्ली Delhi News: सुनवाई के दौरान बिगड़ी Arvind Kejriwal की तबीयत, शुगर लो...

Delhi News: सुनवाई के दौरान बिगड़ी Arvind Kejriwal की तबीयत, शुगर लो होते ही कोर्ट रूम से बाहर निकले CM; देखें वीडियो

Delhi News: दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है और उनका शुगर लेवल डाउन हो गया है।

0
Delhi News
फाइल फोटो- CM Arvind Kejriwal

Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत को लेकर एक बार फिर बड़ी खबर सामने आई है। ताजा जानकारी के अनुसार आज फिर एक बार राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई। सीएम केजरीवाल ने बताया कि उनका शुगर लेवल डाउन हो रहा है और उन्हें घबराहट हो रही है।

अरविंद केजरीवाल की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें आनन-फानन में कोर्ट रूम से बाहल ले जाया गया। इस दौरान चाय और बिस्किट भी उपलब्ध कराया गया जिससे कि उनका शुगर लेवल नियंत्रित हो सके। इस संबंध में समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें सीएम केजरीवाल को कोर्ट रूम से बाहर जाते देखा जा सकता है।

शुगर लेवल हुआ डाउन

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत बिगड़ गई। दरअसल सीएम केजरीवाल को सुनवाई के दौरान घबराहट महसूस हुई जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी कोर्ट रूम में मौजूद अधिकारियों को दी।

प्रशासन व न्यायपालिका से जुड़े अधिकारियों द्वारा सीएम केजरीवाल की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें कोर्ट रूम से बाहर ले जाया गया। समाचार एजेंसी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक उन्हें शुगर लेवल गिरने के बाद चाय और बिस्किट भी उपलब्ध कराया गया। दावा किया जा रहा है कि उनका स्वास्थ्य शीघ्र ही ठीक हो जाएगा और शुगर लेवल नियंत्रित किया हो सकेगा।

इससे पूर्व भी बिगड़ चुकी है तबीयत

दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद रहने के दौरान पहले भी सीएम केजरीवाल की तबीयत बिगड़ चुकी है। इस संबंध में आम आदमी पार्टी के तमाम नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पहले भी जानकारी दे चुके हैं। बता दें कि सीएम केजरीवाल शुगर के मरीज हैं और कारागार में व्यवस्थित डाइट न हो पाने के कारण उन्हें हेल्थ से जुड़ी थोड़ी-बहुत दिक्कतें पहले भी आती रही हैं। सीएम केजरीवाल ने हेल्थ बैकग्राउंड को आधार बना कर ही अपनी अंतरिम जमानत बढ़ाने की अर्जी दी थी जिसे खारिज कर दिया गया था।

Exit mobile version