Home देश & राज्य दिल्ली Delhi News: राजधानी में 70 लाख की लूट करने वाले गिरोह का...

Delhi News: राजधानी में 70 लाख की लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, गिरफ्त में आए फरार हुए नाबालिग; जानें प्रशासन का पक्ष

Delhi News: राजधानी दिल्ली में स्थित चांदनी चौक के नया बाजार इलाके में 70 लाख की लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। प्रशासन ने इस मामले में फरार चल रहे 2 नाबालिगों को भी हिरासत में ले लिया है।

0
Delhi News
फाइल फोटो- प्रतीकात्मक

Delhi News: राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में स्थित, नया बाजार में गोविंद एजेंसी के पास हुए लूट कांड मामले में दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दिल्ली पुलिस ने बेहद कम समय में ही इस गुत्थी को सुलझाते हुए 70 लाख की लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है। प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस लूटकांड में फरार चल रहे 2 नाबालिगों को भी गिरफ्त में ले लिया गया है।

दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया है कि 70 लाख के इस लूट कांड मामले में 28 घंटे के अंदर 6 संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसमें 2 नाबालिग आरोपी भी शामिल हैं।

क्या है पूरा मामला?

राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक में स्थित नया बाजर गोविंद एजेंसी के निकट 9 जून को किशोरों के एक गिरोह ने छगो मल पांडे (76 वर्ष) नामक बुजुर्ग से पैसे लूट लिए। शिकायतकर्ता के मुताबिक वे गोविंद एजेंसी में कैश कलेक्शन मैनेजर के पद पर काम करते हैं। वे दो बैग में कैश कलेक्ट कर ले जा रहे थे कि चांदनी चौक के लाहौरी गेट एरिया के निकट नया बाजार में उन्हें बंदूक दिखा कर लूट लिया गया। इस दौरान एक बैग में लगभग 23 लाख रुपये कैश थे तो वहीं दूसरे बैग में अत्याधिक अमाउंट में कैश भरा था।

शिकायतकर्ता ने इस लूट कांड की शिकायत पुलिस से की जिसके बाद पुलिस की टीम ने लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया और आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में कैश बरामद किए हैं।

दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई

दिल्ली पुलिस ने इस लूट कांड मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 28 घंटों के अंदर ही 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिसमें 2 नाबालिग भी शामिल हैं। प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक चिनार अमरिया (23), पारस (20) व शरद (19) को 14.3 लाख कैश व 1.2 लाख की बाइक के साथ मसूरी से गिरफ्तार किया गया है।

दिल्ली पुलिस की एक और टीम ने रोहित (20) व दो नाबालिगों को 9.4 लाख कैश व 4.5 लाख की लागत वाले 3 स्मार्टफोन के साथ देहरादून से गिरफ्तार किया है। प्रशासन का कहना है कि इस मामले में लगातार छापेमारी व खोज-बीन जारी है और फरार चल रहे दो अन्य संदिग्ध आरोपियों को भी शेष बचे कैश के साथ जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version