Delhi News: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की समस्या को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली सरकार द्वारा दिए गए आदेश के तहत 9 से 18 नवंबर तक सभी स्कूल बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। बता दें कि दिल्ली में इन दिनों भीषण प्रदूषण के कारण लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसी क्रम में सरकार ने स्कूली छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए एहतियात के तौर पर ये कदम उठाए हैं। सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देश पत्र में कहा गया है कि प्रदूषण को देखते हुए दिसंबर विंटर ब्रेक में बदलाव किया गया है। अब विंटर ब्रेक के तहत 9 से 18 नवंबर तक स्कूलों को बंद रखा जाएगा।
18 नवंबर तक बंद रहेंगे स्कूल
दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को देखते हुए आदेश जारी कर इस बात की जानकारी दी है कि दिल्ली के सभी स्कूल 9 से 18 नवंबर तक बंद रहेंगे। सरकार ने बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है। बता दें कि इससे पूर्व सरकार ने 10 नवंबर तक स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए थे। इस नए ऐलान के बाद से राजधानी में स्कूल 20 नवंबर यानी सोमवार को खुलेंगे।
दिवाली में बिगड़ सकती है वायु गुणवत्ता
राजधानी दिल्ली में प्रदूषण को लेकर हर तरह की सतर्कता बरती जा रही है। इस क्रम में सरकार की ओर से भी अलग-अलग तरह के इंतेजाम किए जा रहे हैं जिससे स्थिति नियंत्रण में आ सके। हालाकि इससे हटकर दावा ये भी किया जा रहा है कि दिवाली पर्व के साथ ही राजधानी के साथ आस-पास के इलाकों में वायु गुणवत्ता बिगड़ सकती है। बता दें कि राजधानी में पटाखा जलाने पर पूर्णतः बैन है लेकिन फिर भी आस-पास के राज्यों के प्रदूषण का प्रभाव यहां पड़ सकता है। ऐसे में सरकार ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए राजधानी में स्कूलों को 18 नवंबर तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
दिल्ली सरकार ने प्रदूषण पर रोकथाम के लिए ही ऐप आधारित कैब सेवा पर भी रोक लगाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा एंटी स्मॉग टॉवर को भी दुरुस्त कराया जा रहा है जिससे स्थिति को नियंत्रण में लाया जा सके।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।