Home देश & राज्य दिल्ली Delhi News: राजधानी में परिवहन को बढ़ावा दे रही AAP सरकार, रोडवेज...

Delhi News: राजधानी में परिवहन को बढ़ावा दे रही AAP सरकार, रोडवेज के बेड़े में शामिल हुईं सैकड़ों नई इलेक्ट्रिक बसें

Delhi News: दिल्ली की सड़कों पर 320 नई ईलेक्ट्रिक-बसों को उतारा गया है जिसे LG वीके सक्सेना और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने हरी झंडी दिखाई है।

0
Delhi News
फाइल फोटो- इलेक्ट्रिक बसों को फीता काटकर रवाना करते एलजी वीके सक्सेना और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत

Delhi News: राजधानी दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन के माध्यम को बढ़ावा देने के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार लगातार प्रयासरत नजर आती है। ताजा जानकारी के अनुसार आज दिल्ली में इसी क्रम में 320 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रोडवेड के बेड़े में शामिल कर दिया गया है।

दिल्ली के उपराज्यपाल गवर्नर (LG) वीके सक्सेना और दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इन नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर व फीता काटकर रवाना किया है। दिल्ली (Delhi News) सरकार का दावा है कि इस कदम से सार्वजनिक परिवहन को बढ़ाया जा सकेगा और प्रदूषण भी कम किया जा सकेगा जिससे राजधानी के लोगों को दिक्कत न महसूस करना पड़े।

दिल्ली की सड़कों पर दौडे़ंगी सैकड़ों नई ई-बसें

राजधानी दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में स्थित सड़कों पर आज से सैकड़ों नई इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेंगी। दरअसल दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने आज संयुक्त रूप से 320 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।

दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने इस मौके पर कहा है कि दिल्ली की जनता को राहत देने के लिए हम और बसें जोड़ने की योजना बना रहे हैं। इसके अलावा इलेक्ट्रिक बसों की संख्या में इजाफा होने से दिल्ली में प्रदूषण कम किया जा सकेगा और सार्वजनिक परिवहन के माध्यम बढ़ाए जा सकेंगे जिससे लोगों को सस्ता और बेहतर सुविधा मुहैया कराई जा सके।

2000 के करीब पहुंची इलेक्ट्रिक बसों की संख्या

दिल्ली में आज 320 नई इलेक्ट्रिक बसों के उद्घाटन के साथ ही इलेक्ट्रिक बसों की कुल संख्या लगभग 2000 के करीब पहुंच गई है। दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक वर्तमान में दिल्ली में इलेक्ट्रिक बसों की कुल संख्या 1970 हो गई है जो कि पूरे देश में किसी भी शहर के मुकाबले सर्वाधिक है। वहीं कुल बसों (डीजल+इलेक्ट्रिक) की बात करें तो इनकी संख्या 7683 तक पहुंच गई है।

दिल्ली सरकार का दावा है कि इस कदम से दिल्लीवासियों का सफर पहले की तुलना में और आसान हो सकेगा और प्रदूषण कम करने में भी मदद मिल सकेगी।

Exit mobile version