Home देश & राज्य दिल्ली Delhi News: भीषण गर्मी के बीच दिल्ली में बरसी राहत की बूंदे,...

Delhi News: भीषण गर्मी के बीच दिल्ली में बरसी राहत की बूंदे, सड़क पर नजर आई वाहनों की लंबी कतार; देखें वीडियो

Delhi News: तपती धूप व उष्मा के बीच आज राजधानी दिल्ली में बारिश दर्ज की गई है जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं।

0
Delhi News
फाइल फोटो- प्रतीकात्मक

Delhi News: राजधानी दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में आज भीषण गर्मी के बीच बारिश दर्ज की गई है। इसके तहत आर के पुरम, सदर बाजार व सुप्रीम कोर्ट परिसर समेत अनेक इलाको में राहत की बूंदे बरसी हैं। दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में बारिश के बाद जल-जमाव व सड़कों पर वाहनों की कतार नजर आई भी देखने को मिला। हालाकि बारिश के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है और उन्हें गर्मी से राहत मिलती नजर आई है।

दिल्ली में बरसी राहत की बूंदे

राजधानी दिल्ली के अलग-अलग इलाको में बीते कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी दर्ज की जा रही थी। इस दौरान अधिकतम तापमान का आंकड़ा लगातार 42 से 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर रहा था। हालाकि इसी बीच आज दिल्ली में राहत की बूंदे बरसी हैं और लोगों को गर्मी से राहत मिल सकी है।

दिल्ली के आर के पुरम इलाके से एक वीडियो सामने आया जिसमें भारी बारिश के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार नजर आ रही है। हालाकि कुछ ही मिनटों बाद बारिश के बीच ही गाड़ियां अपने गंतव्य स्थल की ओर धीरे-धीरे रवाना होती जा रही हैं।

सदर बाजार में झमाझम बारिश

राजधानी दिल्ली के सदर बाजार इलाके में झमाझम बारिश से माहौल खुशनुमा नजर आया। बारिश के साथ तेज हवाओं के बीच सड़क पर लोग वाहनों से चलते देखे गए।

समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से इस संबंध में एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें झमाझम बरस रही बारिश की बूंदों को देखा जा सकता है।

गर्मी से मिली राहत

राजधानी दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में हुई बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिलती नजर आ रही है। बता दें कि बीते कई दिनों से दिल्ली गर्मी से खौल रही थी और यहां के अलग-अलग हिस्सों में तापमान लगातार 42-45 डिग्री सेल्सियस के आंकड़े को पार कर रहा था। दावा किया जा रहा है कि ये बारिश, मॉनसून का सूचकांक है और जल्द ही मॉनसून स्थाई रूप से दिल्ली में प्रवेश करेगा जिसके बाद से नियमित अंतराल पर बारिश दर्ज की जा सकेगी।

Exit mobile version