Monday, December 23, 2024
Homeदेश & राज्यदिल्लीDelhi News: PWD मंत्री आतिशी ने नेहरु प्लेस, लाजपत नगर, एंड्रूज गंज,...

Delhi News: PWD मंत्री आतिशी ने नेहरु प्लेस, लाजपत नगर, एंड्रूज गंज, मस्जिद मोठ व लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन सब-वे का किया निरीक्षण

Date:

Related stories

Delhi News:पीडब्ल्यूडी को दिल्ली के सब-वे को ठीक करने के लिए 1 महीने का अल्टीमेटम मिला था| 1 महीने का समय पूरा होने पर पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने शनिवार को अधिकारीयों के साथ दक्षिणी दिल्ली के 5 सब-वे का निरीक्षण किया| इसमें ग्रेटर कैलाश मेट्रो के निकट मस्जिद मोठ सब-वे, नेहरु प्लेस सब-वे, लाजपत नगर सब-वे, एंड्रूज गंज सब-वे व लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन सब-वे शामिल है| निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री ने पाया कि, पहले की तुलना में सब-वे साफ़-सुथरे है, महिला सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त रौशनी का प्रबंध किया गया है, सिक्योरिटी गार्ड तैनात किये गए है, नई लाइटे व कॉन्वेक्स मिरर आदि इनस्टॉल किए गए है, ड्रेनेज को बेहतर किया गया है| इस मौके पर पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने कहा कि, पिछले दिनों में विभाग ने दिल्ली भर में सब-वे के हालातों को बेहतर बनाने का काम किया है लेकिन अभी भी सभी सब-वे में सुधार की और गुंजाईश है| उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, सब-वे की मौजूदा स्थिति को और बेहतर बनाने पर किया फोकस किया जाये|

पीडब्ल्यूडी को दिल्ली के सब-वे को ठीक करने के लिए मिला था 1 महीने का अल्टीमेटम

बता दे कि मई महीने के अंतिम सप्ताह में पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने विभाग को दिल्ली भर के सभी सब-वे की साफ-सफाई, मरम्मत सहित महिला सुरक्षा की दृष्टि से गार्ड तैनात करने, नई लाइटे लगाने आदि के लिए 1 महीने का अल्टीमेटम दिया था| साथ ही 1 जुलाई से उन्होंने दिल्ली के विभिन्न सब-वे का निरीक्षण शुरू कर दिया है|निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने कहा कि, केजरीवाल सरकार दिल्ली के लोगों को बेहतर सुविधाएँ देने के लिए प्रतिबद्ध है| इस दिशा में पैदल यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार अपने सभी सब-वे को पैदल यात्रियों के लिए और अधिक सुरक्षित और सुगम बनाने पर काम कर रही है| उन्होंने कहा कि विभाग अपने अंतर्गत आने वाले दिल्ली के सभी सब-वे को नया रूप दे रहा है| साथ ही सब-वे के साफ़-सफाई और रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है| उन्होंने कहा कि, पिछले महीने कुछ निरीक्षण के दौरान हमनें पाया था कि कुछ सब-वे में रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था नही है| ऐसे में लोग इनका उपयोग करने से कतराए इससे बचने के लिए सभी सब-वे में नई लाइटे लगाई गई है, गार्ड्स तैनात किये गए है|

मंत्री आतिशी ने दक्षिणी दिल्ली के 5 सब-वे का किया निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने यहाँ आवाजाही करने वाले लोगों से भी बातचीत की| बातचीत के दौरान लोगों ने बताया कि, पिछले दिनों में सब-वे के हालात बेहतर हुए है| जो भी टूट-फूट हुई है उनकी मरम्मत की गई है और साफ़-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है| सब-वे की साफ़-सफाई और सुरक्षा की दृष्टि से किए गए उपायों को लेकर महिलाएं खुश दिखी और पीडब्ल्यूडी मंत्री से साझा करते हुए कहा कि, जगमगाते सब-वे और सिक्योरिटी गार्ड की मौजूदगी से सब-वे में सुरक्षित होने का एहसास मिलता है|

इसपर पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने कहा कि, पैदल यात्रियों के लिए सब-वे को सुरक्षित बनाना केजरीवाल सरकार की जिम्मेदारी है| और हम सभी इसपर प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहे है| इस दिशा में हम न केवल अपने सब-वे को बेहतर बना रहे है बल्कि उन्हें महिला सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षित भी बना रहे है| और आने वाले दिनों में इनमें और सुविधाएँ सुनिश्चित की जाएँगी|

पीडब्ल्यूडी मंत्री ने साझा किया कि,विभाग के इंजिनियरों को एक महीने के भीतर विभाग को दिल्ली के सारे सबवे को दुरुस्त करने का आदेश दिया गया था| और आज से मैं स्वयं दिल्ली के अलग-अलग सब-वे का निरीक्षण करते हुए सुनिश्चित कर रही हूँ कि सभी सब-वे गाइडलाइन्स के अनुसार काम हुआ हो| बता दे कि कि आने वाले दिनों में पीडब्ल्यूडी मंत्री दिल्ली के अन्य हिस्सों में भी सब-वे का निरीक्षण करेंगी और यदि निरीक्षण के दौरान कमी पाई जाती है तो उसके लिए जिम्मेदार इंजिनियरों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी|

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories