Home ख़ास खबरें Delhi News: SC से CM Arvind Kejriwal को मिली अंतरिम जमानत, AAP...

Delhi News: SC से CM Arvind Kejriwal को मिली अंतरिम जमानत, AAP कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट (SC) से अंतरिम जमानत मिल गई है।

0
Delhi News
फाइल फोटो- CM Arvind Kejriwal

Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट (SC) से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल से जुड़े मामले को 3 जजों की बेंच के पास ट्रांसफर कर दिया है और उन्हें अंतरिम जमानत दे दी है। कोर्ट की ओर से स्पष्ट किया गया है कि बड़ी बेंच द्वारा सुनवाई किए जाने तक सीएम केजरीवाल की अंतरिम जमानत बरकरार रहेगी।

अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को SC से अंतरिम जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। दिल्ली (Delhi News) के साथ देश के अन्य राज्यों में AAP कार्यकर्ता खुशियां मना रहे हैं। AAP के आधिकारिक एक्स हैंडल से एक पोस्ट साझा कर लिखा गया है कि ‘सत्यमेव जयते’।

SC से CM Kejriwal को मिली बड़ी राहत

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को बड़ी राहत दे दी है। SC की ओेर से स्पष्ट किया गया है कि दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की सुनवाई अब 3 जजों वाली बड़ी पीठ करेगी। SC के चीफ जस्टिस डी.वाई चंद्रचूर्ण स्वयं ही इस मामले में सुनवाई के लिए 3 जजों की नियुक्ति करेंगे।

सुप्रीम कोर्ट ने ED मामले में सीएम केजरीवाल को अंतरिम जमानत देते हुए ये भी कहा कि “अरविंद केजरीवाल को 90 दिनों की जेल हुई है जबकि ये ज्ञात है कि वह एक निर्वाचित नेता हैं।”

AAP कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट (SC) से राहत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) नेताओं के बीच खुशी की लहर है। AAP की ओर से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढ़ा, संजय सिंह, मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है।

जेल से बाहर आने में फंसा पेंच

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ED से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से अंतरिम जमानत मिल गई है। हालाकि फिर भी सीएम केजरीवाल के जेल से बाहर निकलने में पेंच फंसा है। बता दें कि अरविंद केजरीवाल, केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के मामले में गिरफ्तार हैं, ऐसे में वे अभी जेल में ही रहेंगे।

Exit mobile version