Saturday, November 23, 2024
Homeदेश & राज्यदिल्लीDelhi News: 4 दबंगों की लूट ने दिल्ली में मचाया कोहराम, सनसनीखेज...

Delhi News: 4 दबंगों की लूट ने दिल्ली में मचाया कोहराम, सनसनीखेज वारदात का CCTV फुटेज आते ही CM केजरीवाल ने मांगा LG से इस्तीफा  

Date:

Related stories

Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बेखौफ हुए बदमाश। दरअसल यहां 4 बदमाशों ने मिलकर एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बदमाश इतने बेखौफ थे कि चलती राह में एक कारोबारी की कार रोककर 2 लाख रुपयों से भरा बैग लेकर चंपत हो गए। यह घटना शनिवार की बताई जा रही है। जिसे प्रगति मैदान स्थित टनल के अंदर अंजाम दिया गया है। लेकिन अब जाकर इसका  CCTV वीडियो फुटेज सामने आए है। फ़िलहाल दिल्ली पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: Manipur Violence: मणिपुर में सेना की बड़ी कार्रवाई, उपद्रवियों के 12 बंकर तबाह, आगजनी-तोड़फोड़ के मामले में 135 गिरफ्तार 

दबंगों ने कैसे इस घटना को दिया अंजाम ? 

बता दें कि गुजरात (मेहसाणा) के रहने वाले आभूषण कारोबारी साजन कुमार का चांदनी चौक में दुकान है।  वह 24 जून (शनिवार) को करीब 4 बजे के आस -पास कैब से गुरुग्राम के लिए जा रहे थे। इतने में दो बाइकों पर सवार 4 बदमाशों ने प्रगति मैदान स्थित टनल के अंदर उनकी कार पर धावा बोल दिया। सभी बदमाशों के पास हथियार (बन्दूक) मौजूद थे। और इसी के दम पर उन्होंने इतने बड़े घटना को अंजाम दिया है। 4 दबंगों में से एक ने सबसे पहले कार को ओवरटेक किया, इसके बाद पीछे से आ रही दूसरी बाइक पर बैठे बदमाश ने फ़ौरन कार का दरवाजा खोलकर रुपयों से भरा बैग बंदूक की दम पर छीन लिया। वहीं जानकारी के मुताबिक आभूषण कारोबारी के बैग में 2 लाख रुपए थे। वह इन रुपयों को (गुरुग्राम) एक फर्म को देने वाले थे। 

केजरीवाल ने LG से मांगा इस्तीफा

घटना शनिवार की है, लेकिन इसका वीडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने LG से इस्तीफा मांगा है।  उन्होंने यह इस्तीफा अपने ट्वीट के माध्यम से मांगा है। ट्वीट में केजरीवाल ने कहा, “एलजी को इस्तीफा देना चाहिए. किसी ऐसे व्यक्ति के लिए रास्ता बनाएं जो दिल्ली के लोगों को सुरक्षा प्रदान कर सके। अगर केंद्र सरकार दिल्ली को सुरक्षित नहीं बना सकती तो इसे हमें सौंप दें। हम आपको दिखाएंगे कि किसी शहर को उसके नागरिकों के लिए कैसे सुरक्षित बनाया जाए।”

ये भी पढ़ें: Delhi Ordinance Row: केंद्र के अध्यादेश पर AAP का कांग्रेस पर निशाना, कहा-‘मोहब्बत की बात करते हैं, पर दुकान दिखाई नहीं देती’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories