Home देश & राज्य दिल्ली दिल्ली में Artificial Rain कराने की तैयारी में जुटी केजरीवाल सरकार, मुख्य...

दिल्ली में Artificial Rain कराने की तैयारी में जुटी केजरीवाल सरकार, मुख्य सचिव को दिया आदेश

Artificial Rain: दिल्ली में वायु प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए अरविंद केजरीवाल सरकार अब कृत्रिम बारिश करवाएगी। इसको लेकर केजरीवाल सरकार ने मुख्य सचिव को आदेश दिए हैं। इस आदेश में उच्च न्यायालय में शुक्रवार (10 नवंबर) को दिल्ली सरकार का पक्ष रखने को कहा गया है।

0

Artificial Rain: दिल्ली में वायु प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए अरविंद केजरीवाल सरकार अब कृत्रिम बारिश करवाएगी। इसके लिए आवश्यक तैयारी की जा रही है। इसको लेकर बीते बुधवार को दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय, राजस्व मंत्री आतिशी व अन्य अधिकारियों ने आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों के साथ अहम बैठक की। उनसे बृहस्पतिवार को इसका विस्तृत प्लान देने के लिए कहा था। अब इसमें नया अपडेट आया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली में कृत्रिम बारिश कराने को लेकर केजरीवाल सरकार ने मुख्य सचिव को आदेश दिए हैं।

केजरीवाल सरकार ने मुख्य सचिव को दिया आदेश

आपको बता दें कि इस आदेश में उच्च न्यायालय में शुक्रवार (10 नवंबर) को दिल्ली सरकार का पक्ष रखने को कहा गया है। मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी में आर्टिफिशियल बारिश कराने को लेकर सारा खर्च दिल्ली सरकार उठाने के लिए तैयार है। दिल्ली की केजरीवाल सरकार राजधानी में Artificial Rain कराने को लेकर केन्द्र सरकार से साथा मांगा है। दिल्ली सरकार का कहना है कि अगर केन्द्र से सहयोग मिलता है तो 20 नवंबर तक राजधानी में पहली आर्टिफिशियल बारिश कराई जा सकती है।

दिल्ली में प्रदूषण से निपटने की तैयारी में जुटी AAP सरकार

मालूम हो कि इन दिनों दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में बढ़ते प्रदूषण ने लोगों की जीना मुहाल कर दिया है। प्रदूषण से सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों और बुजुर्गों को रही है। बहरहाल, कोई ऐसा प्लान नहीं जिसके बाद यह कहा जा सके कि अब अगले साल से ऐसा नहीं होगा। जानकारी हो कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली भर में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी’ में बनी हुई है। वर्तामन की बात करें तो दिल्ली में तापमान लगातार गिर रहा है और हवा की गति भी नाज़ुक स्थिति में है। इसी के मद्देनजर सभी संभावनाओं पर दिल्ली सरकार विचार कर रही है। बहरहाल, दिल्ली में प्रदूषण की भयावह स्थिति से निटपने के लिए केजरीवाल सरकार ने आईआईटी कानपुर द्वारा तैयार कृत्रिम वर्षा कराने को लेकर तेजी से जुटी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version