Delhi Pollution: वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में पहुंचने की वजह से बीती रात CPCB द्वारा तत्काल प्रभाव से पूरे दिल्ली में GRAP- IV लागू कर दिया गया है। Delhi Pollution के तहत कई इलाकों में एक्यूआई 450 के पार पहुंच गया है। जिसकी वजह से दिल्लीवासियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि ठंड के साथ- साथ अब दिल्ली में प्रदूषण का भी प्रकोप देखने को मिल रहा है।
ठंड के साथ Delhi Pollution के कारण लोगों की बढ़ी मुसीबत
एक तरफ ठंड की मार तो दूसरी तरफ खराब वायु प्रदूषण ने दिल्ली के लोगों को टेंशन बढ़ा दी है। आलम यह है कि तुरंत प्रभाव से CPCB द्वारा ग्रैप- 4 को लागू कर दिया गया है। दिल्ली के जहांगीरपुरी में एक्यूआई 800 के पार पहुंच गया है।
जो एक बेहद चिंता का विषय बना हुआ है। इसके अलावा ग्रैुप – 4 के तहत सीपीसीबी ने बेहद सख्ती से नियमों का पालन करने का निर्देश दे दिया है।
Delhi Pollution को देखते हुए GRAP IV के तहत लागू हुई कई पाबंदियां
मालूम हो कि Delhi Pollution में सुधार के बाद ग्रैप- 4 को हटा दिया गया था। लेकिन प्रदूषण में अचानक हुए इजाफे के कारण एक बार फिर CPCB ने इसे लागू करने का ऐलान कर दिया है। वहीं अगर पाबंदियों की बात करें तो दिल्ली में डीजल से चलने वाले ट्रकों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। कक्षा 1 से लेकर 12 तक स्कूल बूंद रह सकते है या फिर हाइब्रिड मोड में चलाया जा सकता है। सभी तरह के निर्माण कार्य पर पूर्ण रूप से रोक रहेगी। वहीं स्थिति बेहद खराब होने के कारण ऑड ईवन पर भी फैसला लिया जा सकता है।
दिल्ली के इन इलाकों में 500 के पार पहुंचा AQI
इलाका | एक्यूआई |
आईटीआई जहांगीरपुरी | 802 |
नरेला | 682 |
मुंडका | 527 |
अलीपुर | 808 |
आईटीआई शहादरा | 575 |