Monday, December 16, 2024
Homeख़ास खबरेंDelhi Schools Bomb Threat: 'छात्र इमारतों में नहीं..,' स्कूलों को भेजे धमकी...

Delhi Schools Bomb Threat: ‘छात्र इमारतों में नहीं..,’ स्कूलों को भेजे धमकी में क्या मिला? दिल्ली पुलिस ने किया खुलासा

Date:

Related stories

Delhi School Bomb Threat: राजधानी में आधा दर्जन स्कूलों के साथ RBI को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने लिया मामले का संज्ञान

Delhi School Bomb Threat: बम धमाकों से जुड़ी धमकी से मानों राजधानी दिल्ली का पुराना नाता हो गया है। बीते दिनों (9 दिसंबर) दिल्ली में स्थित 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

Delhi Assembly Election से पहले Arvind Kejriwal का मास्टरस्ट्रोक! महिलाओं को मुफ्त बस सेवा के बाद 2100 रुपए देने का वादा

Delhi Assembly Election: राजधानी में विधानसभा चुनाव से पहले 'मुफ्त' की गूंज सुनाई दे रही है। सत्तारुढ़ दल AAP ने इसी कड़ी में खास समीकरण साधते हुए बड़ा कदम उठाया है। आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने चुनाव (Delhi Assembly Election) से पहले ऐलान किया है कि दिल्ली में आप की सरकार बनी तो महिलाओं को प्रति माह 2100 रुपए उपलब्ध कराया जाएगा।

Delhi Assembly Election के लिए Arvind Kejriwal की खास रणनीति! MP Raghav Chadha बोले ‘AAP और Congress के बीच..’

Delhi Assembly Election: दिल्ली में सियासी बिसात बिछ चुकी है। ये स्पष्ट है कि अब दिल्ली की सत्तारुढ़ दल आम आदमी पार्टी (AAP) अकेले चुनावी मैदान में उतरने वाली है। दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) की तारीख का ऐलान भले ही न हुआ हो, लेकिन 'आप' चुनावी रण में उतरने तो बेताब है।

Bangladesh Violence के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन! ISKCON मामले पर Muhammad Yunus का सख्त रुख? Vikram Misri के दौरे का हासिल क्या?

Bangladesh Violence: हिंसा की गूंज मौके से इतर अन्य कई हिस्सों में सुनाई देती है। यही वजह है कि बांग्लादेश में चल रहे हिंसा (Bangladesh Violence) की चर्चा देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में है।

AAP की सधी रणनीति! Delhi Assembly Election 2025 के लिए जारी हुई उम्मीदवारों की सूची; Avadh Ojha के नाम का ऐलान

AAP Candidate 2nd List: राजनीति का अखाड़ा बनी दिल्ली में सियासी खींच-तान का दौर जारी है। इसी बीच राजधानी की सत्तारुढ़ दल आम आदमी पार्टी (AAP) ने सधी रणनीति के तहत बड़ा कदम उठाया है।

Delhi Schools Bomb Threat: “जब छात्र इमारतों में नहीं होंगे, तब इमारतों को गिरा दिया जाएगा।” इस धमकी भरे संदेश को लेकर आज फिर एक बार राजधानी दिल्ली (Delhi) में सनसनी मची है। दरअसल, राजधानी के विभिन्न स्कूलों में स्थित कई स्कूलों को आज फिर बम से उड़ाने का धमकी (Delhi Schools Bomb Threat) भरे संदेश मिला हैं। धमकी देने वालों ने मेल में लिखा कि “शनिवार को जब छात्र इमारतों (स्कूल) में नहीं होंगे, तब इमारतों को गिरा दिया जाएगा। हमारे बम जैकेटों को पैगंबर मुहम्मद का आशीर्वाद प्राप्त है।” इसका खुलासा दिल्ली पुलिस ने किया है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि धमकी भरा मेल मिलने के बाद अग्निशमन विभाग और बम स्क्वाड टीमों को मौके पर तैनात किया गया है।

Delhi Schools Bomb Threat में क्या-क्या लिखा गया?

राजधानी दिल्ली में स्थित कई स्कूलों को आज 14 दिसंबर शनिवार को धमकी भरा मेल मिला। जानकारी के मुताबिक मेल में लिखा गया कि “हमें रोकने की आपकी कोशिश काम नहीं करेगी। पैगंबर मोहम्मद ने बच्चों को अल्लाह की पवित्र लौ में जलने की इजाजत दी है। जब छात्र इमारतों में नहीं होंगे, तब इमारतों को गिरा दिया जाएगा। हमारे बम जैकेटों को पैगंबर मुहम्मद का आशीर्वाद प्राप्त है। हमारे बच्चे अपना काम पूरा करेंगे।” दिल्ली पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक स्कूलों को धमकी भरा मेल childrenofallah@outlook.com मेल आईडी से भेजा गया है। इस पूरे मामले में गहन तहकीकात की जा रही है।

दिल्ली में स्कूलों को लगातार मिल रही धमकी!

ध्यान देने योग्य बात है कि दिल्ली में स्थित विभिन्न स्कूलों को लगातार धमकी भरे मेल मिल रहे हैं। बीते दिन शुक्रवार को भी दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में स्थित 30 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसकी जानकारी साउथ इस्ट दिल्ली के डेप्यूटी कमिश्नर रवि कुमार सिंह ने दी थी। 9 दिसंबर को भी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में स्थित करीब 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इस पूरे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामले के गहन जांच की शुरुआत कर दी है। पुलिस का कहना है कि इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लिया जा रहा है और मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories