Home देश & राज्य दिल्ली Rahul Gandhi: राहुल गांधी को कड़ी चेतावनी! DU प्रशासन बोला- ‘बिना अनुमति...

Rahul Gandhi: राहुल गांधी को कड़ी चेतावनी! DU प्रशासन बोला- ‘बिना अनुमति के कैंपस में न आएं, जल्द भेजेंगे नोटिस’

0
Rahul Gandhi:
Rahul Gandhi:

Rahul Gandhi: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है। जी हां, ये नोटिस कैंपस में बिना बताए दौरा करने को लेकर जारी किया जाएगा। विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। रजिस्ट्रार विकास गुप्ता ने बताया कि बुधवार तक राहुल गांधी को ये नोटिस भेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीते दिनों राहुल गांधी विश्वविद्यालय को बिना सूचित किए कैंपस में पहुंच गए थे। जिससे छात्रों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती थी। ऐसे में उन्हें नोटिस जारी कर बताया जाएगा कि इस तरह की यात्राओं से बचें और बिना बताए युनिवर्सिटी कैंपस में न आएं। उन्हें इस तरह की किसी भी बातचीत के लिए उचित प्रोटोकॉल का पालन करने की जरूरत है।

छात्रों से मिलने DU के हॉस्टल पहुंचे थे राहुल

बता दें कि शुक्रवार को राहुल गांधी ने विश्वविद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएशन के हॉस्टल का दौरा किया था। यहां उन्होंने कुछ छात्रों से बातचीत की और उनके साथ खाना भी खाया था। अधिकारियों का कहना है कि यह एक अनधिकृत दौरा था। जब राहुल गांधी अंदर गए तब छात्र लंच कर रहे थे। हम इसे अपने कैंपस में बर्दाश्त नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि कैंपस की तरफ से राहुल गांधी को नोटिस भेजा जाएगा। नोटिस में साफ तौर पर बताया जाएगा कि उन्हें इस तरह की हरकत दोबारा नहीं करनी चाहिए.

NSUI ने DU प्रशासन पर लगाया आरोप

इस बीच, कांग्रेस की छात्र शाखा नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रशासन पर दबाव था। वहीं, रजिस्ट्रार ने आरोप का खंडन किया और कहा, ‘ऐसा कोई दबाव नहीं है। उन्होंने कहा कि यह अनुशासन की बात है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के अधिकारी इस तरह की घुसपैठ की घटनाओं से बचने के लिए जरूरी कदम उठाएंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में ऐसा दोबारा न हो।

ये भी पढ़ें: PM Modi राजस्थान को देने पहुंचे, 5500 करोड़ की परियोजनाएं, नाथद्वारा में पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत

Exit mobile version