G20 Summit Delhi: दिल्ली में होने वाली G20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit Delhi) की बैठकों में अब बस कुछ ही दिनों का समय बच गया है। जिसकी हलचल दिल्ली में साफ देखी जा सकती है। यह बैठकें 8 से 10 सितंबर के बीच नई दिल्ली में आयोजित की जाएंगी। इन बैठकों में अमेरिका, रूस और चीन जैसे बड़े देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। जिसके चलते दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
इस दौरान जहां मेट्रो के कई स्टेशन बंद रहेंगे, तो कई रास्तों पर यातायात प्रभावित भी होगी।दिल्लीवासियों में इस वक्त बस यही कंफ्यूजन है की दिल्ली में 8 से 10 सितंबर के बीच क्या कुछ बंद रहने वाला है। आज हम आपकी इसी कंफ्यूजन को दूर करेंगे। तो आइए आपको बताते हैं की इस दौरान दिल्ली में क्या कुछ बंद रहेगा और क्या कुछ खुला।
बैंक, ऑफिस, शैक्षणिक संस्थान रहेंगे बंद
दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन के लिए सुरक्षा चिंताओं के कारण सभी सार्वजनिक और निजी कार्यालय, शैक्षणिक संस्थान, बैंक और वित्तीय संस्थान इन तीन दिनों के लिए बंद रहेंगे। इसके साथ ही NDMC (New Delhi Municipal Committee) क्षेत्र के बाजार, जैसे कनॉट प्लेस और खान मार्केट और शराब की दुकानों को भी बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। वहीं, NDMC (New Delhi Municipal Committee) क्षेत्र के मॉल और बाजार, दूध और दवा जैसी जरूरी चीजें बेचने वाली दुकानें, दिल्ली मेट्रो स्टेशन (सुप्रीम कोर्ट से अलग) और रिंग रोड बस सेवा सभी इस दौरान चालू रहेंगी।
क्या है मेट्रो और सड़कों का अपडेट ?
VVIP मूवमेंट के लिए मोती बाग, बीकाजी कामा प्लेस, मुनिरका, आरके पुरम, आईआईटी और सदर बाजार छावनी जैसे मेट्रो (Delhi Metro) स्टेशनों पर यातायात 8 से 10 सितंबर तक पूरी तरह से बंद रहेगा। यात्री इस स्थानों से मेट्रो स्टेशन में प्रवेश या बाहर नहीं निकल पाएंगे। ऐसे में अगर कोई यात्री इन स्टेशनों से आगे की यात्रा करना चाहता है तो उसे दूसरे स्टेशन पर उतरना होगा। वहीं, सेंट्रल दिल्ली और सुप्रीम कोर्ट के आसपास की सड़कों पर तीन दिनों का लॉकडाउन रहेगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।