Diwali 2023: देश के विभिन्न हिस्सों में दिवाली त्योहार को लेकर विशेष धूम देखने को मिल रही है। इस कड़ी में नई दिल्ली के साथ एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों से लोग अपने घरों को जाने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। समाचार एजेंसी एएनआई ने इस संबंध में एक वीडियो जारी किया है जिसमें आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर लोगों का हुजूम उमड़ता नजर आया है। रेलवे स्टेशन के अलावा अंतरराज्यीय बस टर्मिनल के पास भी भारी भीड़ देखने को मिली है जिसमें लोगों को पैर रखने की जगह भी नहीं नजर आ रही है। दावा किया जा रहा है कि इनमें से ज्यादातर लोग दिवाली त्योहार मनाने के लिए अपने घरों को जाने के लिए रेलवे स्टेशन या बस टर्मिनल को पहुंचे हैं।
वायरल हुआ वीडियो
दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन और अंतरराज्यीय बस टर्मिनल के पास लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली है। दावा किया जा रहा है कि ये सभी लोग दिवाली व छठ पर्व को लेकर अपने घरों की ओर लौट रहे हैं। इनमें से ज्यादातर लोग बिहार के विभिन्न हिस्सों से आने वाले हैं जो कि दिवाली व छठ को लेकर अपने घरों को लौटने के लिए बेताब हैं। आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर उमड़ी इस भीड़ का वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा जारी किया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दर्ज करा रहे हैं।
दिवाली को लेकर परिवहन निगम व रेलवे का खास इंतेजाम
दिवाली व छठ को लेकर बिहार व पूर्वी यूपी के विभिन्न हिस्सों के लोग अपने घरों को जाने के लिए बेताब हैं। इस त्योहारी सत्र को लेकर सरकार व परिवहन निगम सजग है और लोगों की सुविधा के लिए कई तरह के खास इंतेजाम किए गए हैं। बता दें कि भारतीय रेलवे ने दिवाली को मद्देनजर रखते हुए आनंद विहार के साथ नई दिल्ली से कई स्पेशल ट्रेनों के संचालन को मंजूरी दी है। इसमें वंदे भारत स्पेशल ट्रेन के साथ अन्य स्पेशल ट्रेन शामिल हैं। ये स्पेशल ट्रेन बिहार के विभिन्न हिस्सों में पहुंचेंगी जिसमें दरबंगा, मुजफ्फरपुर, छपरा व पटना जैसे जंक्शन शामिल हैं। इसके अलावा परिवहन निगम द्वारा भी नियमित रुप से चलने वाली बसों की संख्या में इजाफा किया गया है जिससे लोग आसानी से अपने घरों को जा सकें।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।