Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme: राजधानी दिल्ली में एक तरफ तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, वहीं राजनीति पारा बढ़ता जा रहा है। गौरतलब है कि दिल्ली में अगली साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होना है। जिसके देखते हुए आप संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार दिल्ली के लोगों के लिए कई बड़े ऐलान कर रहे है। इसी बीच उन्होंने दिल्ली के बच्चों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme की घोषणा कर दी है। चलिए आपको बताते है इस योजना से संबंधित सभी अहम जानकारी।
Arvind Kejriwal ने लॉन्च की डॉ अम्बेडकर सम्मान स्कॉलरशिप योजना
अपने संबोधन के दौरान आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि “मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि दलित समुदाय का कोई भी व्यक्ति उच्च शिक्षा से वंचित न रहे, इसके लिए मैं डॉ. अंबेडकर स्कॉलरशिप की घोषणा कर रहा हूं।
अब दलित समुदाय का जो भी छात्र दुनिया भर के शीर्ष विश्वविद्यालयों में पढ़ना चाहता है, छात्रों के प्रवेश के बाद उनका खर्च दिल्ली सरकार वहन करेगी। यह छात्रवृत्ति दलित समुदाय के सरकारी कर्मचारियों पर भी लागू होगी”।
Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme से किसे होगा लाभ
आपको बता दें कि Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme के तहत अगर कोई बच्चा विदेश में रहकर पढ़ाई करता है तो वह इस स्कीम का लाभ उठा सकता है। उसके आने-जाने का खर्चा, कॉलेज फीस दिल्ली सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। हालांकि इस योजना का लाभ केवल दलित बच्चें ही उठा सकेंगे। वहीं दलित सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के बच्चों को भी इसका लाभ मिल सकेगा। मालूम हो कि इससे पहले आप संयोजक ने दिल्ली की महिलाओं के लिए हर महीने 1000 रूपये देने का ऐलान किया था। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा था कि अगर फरवरी में उनकी दुबारा सरकार आती है तो यह राशि 2100 रूपये कर दी जाएगी।
दिल्ली की सीएम आतिशी ने इस योजना पर दी प्रतिक्रिया
Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme पर दिल्ली की सीएम आतिशी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि “इस देश में हर बच्चे को अच्छी शिक्षा देने के बाबा साहेब के सपने को अगर कोई नेता पूरा कर रहा है, तो वो ArvindKejriwal जी हैं। अरविंद केजरीवाल जी ने यह सुनिश्चित किया है कि पैसों की कमी कभी किसी की प्रतिभा के आड़े न आए।
इसलिए ‘डॉ. अंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप’ के तहत ‘आप’ सरकार दलित समाज के उन प्रतिभाशाली बच्चों की उच्च शिक्षा का पूरा खर्च उठाएगी, जो अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर विदेश की किसी भी टॉप यूनिवर्सिटी में दाखिला लेंगे। ये बाबा साहेब के सपनों को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा”।