Saturday, November 23, 2024
Homeदेश & राज्यदिल्लीJhandewala Mata Temple: दिल्ली के झंडेवाला मंदिर में लागू होगा ड्रेस कोड!...

Jhandewala Mata Temple: दिल्ली के झंडेवाला मंदिर में लागू होगा ड्रेस कोड! अमर्यादित कपड़ों में नहीं मिलेगी एंट्री

Date:

Related stories

सियासी गहमा-गहमी के बीच Arvind Kejriwal की सधी चाल! ‘AAP’ ने Delhi Assembly Election के लिए जारी की उम्मीदवारों की सूची

Delhi AAP Candidate List: देश में महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों की चर्चा है। इसी सियासी गहमा-गहमी के बीच दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सधी चाल चलते हुए बड़ा कदम उठाया है।

Jhandewala Mata Temple: मंदिरों में किस तरह के कपड़े पहनकर जाना चाहिए, इस पर लंबे समय से बहस चल रही है। मंदिरों में प्रवेश को लेकर आपने तरह-तरह के फरमान और खबरें सुनी होंगी। नियमों का पालन करने के मकसद से अक्सर मंदिर कमेटी की ओर से गाइडलाइन जारी की जाती है। हालांकि, ऐसा कम ही देखने को मिलता है की लोगों को मंदिर में प्रवेश न दिया गया हो।

अमर्यादित कपड़ों में नहीं मिलेगी एंट्री

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित एक मंदिर से ऐसा ही मामला सामने आया है। बताया जा रहा है की दिल्ली के झंडेवाला मंदिर में विशेष कपड़े पहनकर पहुंचे कुछ लोगों को प्रवेश नहीं दिया गया। इस खबर के बाद मंदिरों में ड्रेस कोड को लेकर फिर बहस शुरू हो गई है।

दरअसल, दिल्ली के झंडेवाला मंदिर में अमर्यादित कपड़े पहनकर आने पर रोक लगाने का मामला सामने आया है। वहीं, मंदिर प्रबंधन कमेटी ने इस बात को नाकार दिया है। कमेटी का कहना है क यहां किसी भी श्रद्धालू के साथ भेदभाव नहीं किया जाता। भगवाम के प्रति अपनी श्रद्धा लेकर मंदिर पहुंचे हर पुरुष और महिला को मंदिर में एंट्री दी जाती है। मंदिर प्रबंधन कमेटी के सचिव ने इसे मात्र एक अफवाह बताया है।

वायरल हो रहे मंदिर द्वारा लगाए गए पोस्टर

अमर्यादित कपड़ों में प्रवेश न देने को लेकर पोस्टर लगाने का मामाल भी सामने आया है। इन पोस्टरों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। मंदिर प्रबंधन कमेटी के सचिव ने कहा कि ये अभियान चार से पांच महीने पहले चलाया गया था। तब मंदिर में अमर्यादित कपड़े पहनकर आने वालों को प्रवेश देने पर रोक लगाई गई थी।

उस दौरान शहर में जगह-जगह इसके पोस्टर भी लगाए थे। ये रोक तब से जारी है। लेकिन, अभी तक यहां कोई भी पुरुष और महिला अमर्यादित कपड़े पहनकर नहीं आया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM  और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Brijesh Chauhan
Brijesh Chauhanhttps://www.dnpindiahindi.in
बृजेश बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर कांटेक्ट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल बृजेश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories