Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Farmers Protest: किसानों के घेराव से पहले Lok Sabha स्थगित! Noida से...

Farmers Protest: किसानों के घेराव से पहले Lok Sabha स्थगित! Noida से Delhi तक जनजीवन अस्त-व्यस्त; जानें ‘मोदी सरकार’ का स्टैंड

Farmers Protest: शीतकालीन सत्र की कार्रवाई के बीच भारतीय किसान यूनियन (BKU) के बैनर तले किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने यातायात एडवाइजरी जारी कर दी है। इसी बीच लोकसभा (Lok Sabha) स्थगित होने और 'मोदी सरकार' का पक्ष सामने आने की बात भी कही जा रही है।

0
Farmer Protest
प्रतीकात्मक तस्वीर

Farmers Protest: विभिन्न मांगों को लेकर किसानों का हुजूम एक बार फिर दिल्ली कूच करने को आतुर है। किसानों के प्रदर्शन (Farmers Protest) के कारण नोएडा (Noida) से लेकर राजधानी दिल्ली (Delhi) तक आम जनजीवन अस्त-व्यस्त नजर आ रहा हैं। सड़कों पर पुलिस की बैरिकेटिंग हैं। आम लोग गाड़ियों में फंसे जाम का दंश झेल रहे हैं। किसान संसद घेरने की तैयारी में हैं। इससे ठीक पहले खबर आई है कि हंगामे की भेंट चढने के कारण लोकसभा (Lok Sabha) की कार्रवाई आगामी कल 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। संसद का ये शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) हंगामे की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है।

Farmers Protest को लेकर जारी हुई ट्रैफिक एडवाइजरी

किसानों अपनी विभिन्न मांग को लेकर सदन का घेराव करने की तैयारी में है। ऐसे में ट्रैक्टर पर सवार होकर किसानों का जत्था यूपी से दिल्ली में प्रवेश करने की कोशिश में लगा है। किसानों के प्रदर्शन (Farmers Protest) को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। एहतियात के तौर पर यूपी-दिल्ली के बॉर्डर भी सील कर दिए गए हैं। गौतमबुद्ध नगर यातायात पुलिस ने लोगों से अपील की है कि दिल्ली आने-जाने वाले लोग असुविधा से बचने के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करें। ऐसा इसलिए कहा गया है क्योंकि यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से होकर दिल्ली जाने वाले और सिरसा से परीचौक होकर सूरजपूर जाने वाले मार्ग पर सभी मालवाहक वाहनों का आवागमन अगले आदेश तक प्रबंधित है।

डीएनडी बॉर्ड से दिल्ली जाने वाले वाहन फिल्मसिटी फ्लाईओवर से सेक्टर 18 होकर एलीवेटेड का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। इसके अतिरिक्त भी कालिन्डी बॉर्डर, चिल्ली बॉर्डर से होकर जाने वाले वाहनों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी की गई यातायात एडवाइजरी को हम यहां संलग्न कर रहे हैं ताकि आपको जानकारी हासिल करने में मदद मिल सके।

किसानों के प्रदर्शन के बीच स्थगित हुई Lok Sabha की कार्रवाई

दिल्ली प्रवेश को लेकर किसानों का प्रदर्शन (Farmers Protest) जारी है। किसान संसद की घेराव को लेकर अड़े हैं। इससे पहले लोकसभा की कार्रवाई स्थगित होने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक लोकसभा (Lok Sabha) 3 दिसंबर, सुबह 11 तक के लिए स्थगित हो गई है। अगले दिन 11 बजे के बाद एक बार फिर लोकसभा की कार्रवाई शुरू हो सकेगी।

Farmers Protest के बीच सामने आया ‘मोदी सरकार’ का स्टैंड

लोकसभा स्थगित होने और किसानों के प्रदर्शन के बीच ‘मोदी सरकार’ का स्टैंड सामने आया है। केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान का कहना है कि ”सरकार किसानों की बात सुनने और उनसे बात करने को तैयार है। पिछली बार भी जिन कानूनों पर उन्हें आपत्ति थी, सरकार ने उन्हें बिना किसी आपत्ति के वापस ले लिया था। इससे सरकार की मंशा का पता चलता है। केंद्र की हमारी एनडीए सरकार पूरी तरह से किसानों की भावनाओं के साथ काम करने की कोशिश कर रही है। मुझे लगता है कि पहले बातचीत होनी चाहिए।”

प्रदर्शनकारी किसानों का पक्ष

भारतीय किसान यूनियन (BKU) के बैनर तले विभिन्न मांगों के लेकर प्रदर्शन कर रहे किसान नोएडा के महा माया फ्लाईओवर पर एकत्रित हुए हैं। प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि “सरकार और अधिकारियों के पास हमारी मांगें पूरी करने का समय है? इसके बिना हम अपने घर नहीं लौटेंगे। हमने उन्हें पहले ही अपने कार्यक्रम बता दिए हैं। शाम तक वे अपने मंतव्य घोषित करें। हम आगे अपने कार्यक्रमों की घोषणा करेंगे।”

Exit mobile version