Monday, December 23, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशGhaziabad News: दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर,...

Ghaziabad News: दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर, नार्दन पेरिफेरल को आउटर रिंग रोड से जोड़ने का प्लान

Date:

Related stories

Arvind Kejriwal: महिला अदालत में महिलाओं की सुरक्षा पर उठे सवाल! नारी सशक्तिकरण की दिशा में AAP सुप्रीमो की एक और पहल

Arvind Kejriwal: महिलाओं की सुरक्षा दिल्ली सरकार की प्रथम प्राथमिकता रही है। यही वजह है कि लगभग दशक भर से दिल्ली सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी (AAP) ने महिलाओं की हित का ख्याल रखते हुए कई कदम उठाए हैं।

Delhi Schools Bomb Threat: ‘छात्र इमारतों में नहीं..,’ स्कूलों को भेजे धमकी में क्या मिला? दिल्ली पुलिस ने किया खुलासा

Delhi Schools Bomb Threat: "जब छात्र इमारतों में नहीं होंगे, तब इमारतों को गिरा दिया जाएगा।" इस धमकी भरे संदेश को लेकर आज फिर एक बार राजधानी दिल्ली (Delhi) में सनसनी मची है।

Delhi School Bomb Threat: राजधानी में आधा दर्जन स्कूलों के साथ RBI को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने लिया मामले का संज्ञान

Delhi School Bomb Threat: बम धमाकों से जुड़ी धमकी से मानों राजधानी दिल्ली का पुराना नाता हो गया है। बीते दिनों (9 दिसंबर) दिल्ली में स्थित 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

Delhi Assembly Election से पहले Arvind Kejriwal का मास्टरस्ट्रोक! महिलाओं को मुफ्त बस सेवा के बाद 2100 रुपए देने का वादा

Delhi Assembly Election: राजधानी में विधानसभा चुनाव से पहले 'मुफ्त' की गूंज सुनाई दे रही है। सत्तारुढ़ दल AAP ने इसी कड़ी में खास समीकरण साधते हुए बड़ा कदम उठाया है। आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने चुनाव (Delhi Assembly Election) से पहले ऐलान किया है कि दिल्ली में आप की सरकार बनी तो महिलाओं को प्रति माह 2100 रुपए उपलब्ध कराया जाएगा।

Ghaziabad News: राजधानी दिल्ली में लोगों को सहूलियत देने के लिए सरकार हर मुमकिन कोशिश करती हुई नजर आ रही है। इसी कड़ी में एक बड़ी अपडेट सामने आई है। ऐसा बताया जा रहा है कि, दिल्ली से एलिवेटेड रोड होते हुए गाजियाबाद, मुरादनगर और मोदीनगर आने जाने वाले लोगों के लिए जीडीए नार्दन पेरिफेरल रोड राजनगर एक्सटेंशन आउटर रिंग रोड और मिगसन सोसाइटी के सामने जोनल प्लान की रोड को पूरा किया जाएगा। ऐसा करने से राजनगर एक्सटेंशन में जाम की स्थिति को काबू किया जा सकता है। नॉर्दर्न पेरिफेरल और आउटर रिंग रोड को जोड़ने से राजनगर एक्सटेंशन पर वाहनों का दबाव कम होगा जिससे लोगों को काफी फायदा मिलेगा।

टेंडर की प्रक्रिया के बाद सड़कों का निर्माण होगा शुरू

इसी कड़ी में जीडीए प्रभारी मुख्य अभियंता मानवेंद्र सिंह बताते हैं कि, 3 रोड़ों के बीच में पड़ने वाली 3646 वर्ग गज मीटर जमीन किसानों से समझौते के आधार लेंगे। यह प्रक्रिया 15 दिन के भीतर पूरी कर ली जाएगी। इस प्रक्रिया को पूरी करने के बाद इन मार्गों का निर्माण करने के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इन टेंडरों की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद सड़कों का निर्माण शुरू किया जाएगा। नॉर्दर्न पेरिफेरल के लिए मोरटा गांव की 787 वर्ग मीटर, राजनगर एक्सटेंशन आउटरिंग के लिए मोरटा गांव की 160 वर्ग मीटर, शाहपुर गांव की 430 वर्ग मीटर, अटौर गांव की 290 वर्ग मीटर जमीन ली जाएगी।

260 करोड़ रुपए की लगेगी लागत

इसी के साथ जीडीए प्रभारी मुख्य अभियंता मानवेंद्र सिंह ने आगे बताया कि, नार्दन पेरीफेरल रोड में राजनगर एक्सटेंशन आउटर रिंग रोड शाहपुर में जुड़ेगी जो राजनगर एक्सटेंशन एसटीपी के पीछे से होते हुए सिटी फॉरेस्ट के सामने वाली पॉकेट के पास एलिवेटेड रोड की तरफ आने जाने वाली रोड से जुड़ेगी। इसी के साथ एनपीआर और आउटर रिंग रोड की लंबाई करीब 20 किलोमीटर है। इसके लिए 260 करोड़ रुपए की लागत लगेगी। हालांकि राजनगर एक्सटेंशन के आउटर रिंग रोड से जुड़ने की वजह से यहां पर रह रहे लोगों को काफी ज्यादा फायदा होगा। ऐसा होने से राजनगर एक्सटेंशन के मुख्य मार्ग पर ज्यादा जाम नहीं लगेगा जिससे लोगों का आना-जाना आसान होएगा। इसी के साथ जो लोग एलिवेटेड रोड से उतरने के बाद मेरठ रोड व हापुड़ रोड पर जाते हैं वह आउटर रिंग रोड पर चढ़कर आगे जा सकेंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Sharma
Anjali Sharmahttps://dnpindiahindi.in
अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Latest stories