Independence Day 2024: देश के विभिन्न हिस्सों में आज 78वें स्वतंत्रता दिवस की धूम है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजधानी दिल्ली में स्थित लाल किले की प्राचीर से ध्वजारोहण कर देशवासियों के नाम संबोधन किया। अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने केन्द्र सरकार की उपलब्धियों और आगामी दिनों में अपनाई जाने वाली रणनीति पर चर्चा की। इन सबसे इतर एक और खास बात थी जिसने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया और ये था लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का लाल किला पहुंचना।
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष के पद पर बैठी सख्शियत द्वारा दशकों बाद स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2024) के कार्यक्रम में हिस्सा लिया गया है। इसका कारण है पिछले 10 वर्षों से नेता प्रतिपक्ष का पद खाली रहना। हालाकि राहुल गांधी इस बार लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के बाद अपना दायित्व निभाता हुए इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में पहुंचे।
Rahul Gandhi ने खींचा लोगों का ध्यान
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज अपनी पोशाक से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने पहुंचे राहुल गांधी आज सफेद कुर्ता-पैजामा में नजर आए जिसके बाद उनके पोशाक को लेकर खूब चर्चा हुई। दरअसल राहुल गांधी ज्यादातर सफेद टीशर्ट और पैंट में देखे जाते हैं। ऐसे में इस खास अवसर पर उन्होंने कुर्ता-पैजामा पहनकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया।
दशकों से खाली था नेता प्रतिपक्ष का पद
स्वतंत्रता दिवस समारोह में दशकों बाद लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष ने हिस्सा लिया है। इसकी खास वजह है दशकों से नेता प्रतिपक्ष का पद खाली रहना। दरअसल लोकसभा चुनाव 2014 और 2019 में पीएम मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को एकतरफा बहुमत मिलने से विपक्ष बेहद कमजोर स्थिति में था और नेता प्रतिपक्ष नहीं चुने जा सके। वहीं अबकी यानी 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष के वोट प्रतिशत में इजाफा हुआ है और विपक्षी गठबंधन को 200 से ज्यादा सीटें मिली हैं। ऐसे में विपक्ष की ओर से सर्वसम्मति से राहुल गांधी को विपक्ष का नेता चुना गया है।