Home ख़ास खबरें INDIA Bloc Opposition Rally: Arvind Kejriwal के समर्थन में 31 मार्च को...

INDIA Bloc Opposition Rally: Arvind Kejriwal के समर्थन में 31 मार्च को महारैली, क्या चुनाव पर डालेगी असर?

0
INDIA Bloc Opposition Rally
INDIA Bloc Opposition Rally

INDIA Bloc Opposition Rally: लोकसभा चुनावों से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की शराब घोटाले से जुड़े एक मामले में गिरफ्तारी के बाद चुनावी माहौल गरमा चुका है। विपक्ष से लेकर समर्थक तक सीएम केजरीवाल के समर्थन में उतरे हुए हैं। इस बीच 31 मार्च को विपक्ष सहित आप एक महारैली करने जा रही है। जिसमें इंडिया गठबंधन से जुड़ी हुई पार्टियां हिस्सा लेंगी।

Arvind Kejriwal के समर्थन में 31 मार्च को इंडिया गठबंधन की महारैली

इसकी जानकारी दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने दी है। जिसका वीडियो न्यूज एजेंसी ANI ने शेयर किया है। गोपाल राय ने कहा कि, “लोकतंत्र की हत्या के विरोध में, भारतीय गठबंधन 31 मार्च को सुबह 10 बजे रामलीला मैदान में एक रैली करेगा। हम दिल्ली और पूरे देश के सभी लोगों, पार्टी से अपील करते हैं।” कार्यकर्ता, व्यापारी संघ और गैर सरकारी संगठन उस दिन हमारे साथ जुड़ें।”

आपको बता दें, दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम केजरीवाल 28 मार्च तक ED की रिमांड पर रहेंगे। सीएम केजरीवाल के इस्तीफे की लगातार मांग सरकार से जुड़े लोग कर रहे हैं। वहीं, सीएम केजरीवाल का कहना है कि, वह जेल से ही सरकार चालाएंगे। इस बीच उन्होंने जेल से ही पानी और सीवर से जुड़ी समस्या का हल निकालने के लिए आदेश जारी किया है। वहीं दिल्ली की जनता के नाम पर संदेश भी जारी किया है।

केन्द्र सरकार को घेर रहा विपक्ष

ऐसे में अब 31 मार्च को इंडिया गंठबंधन की तरफ से हो रही इस महारैली के एलान के बाद कहीं ना कहीं इसका असर आगामी लोकसभा चुनावों पर पड़ेगा। विपक्ष इस मुद्दे को लोकसभा चुनावों में उठाकर केन्द्र सरकार पर लगातार निशाना साध रहा है और सरकारी मशीनरी का गलत प्रयोग करने का आरोप लगा रहा है। विपक्ष का कहना है कि, चुनावों से पहले सरकार अपने विरोधियों की आवाज बंद कर देना चाहती है। अब 31 मार्च को होने वाली इस महारैली का क्या असर पड़ेगा? ये तो चुनावों के बाद ही पता चलेगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version