Delhi Government: दिल्ली की AAP (Aam Aadmi Party) सरकार और उप-राज्यपाल के बीच चल रहा विवाद फिर गरमा गया है। इस बार विवाद नौकरियों के लेकर सामने आया है। जहां दिल्ली सरकार के 437 पेशेवरों की नौकरी खतरे में पड़ गई है। इन सभी की नौकरी पर LG (Lieutenant Governor) के आदेश की तलवार लटक गई है। LG विनय सक्सेना ने इन सभी की सेवाएं खत्म करने के आदेश जारी किए हैं। इतना ही नहीं सभी पेशेवरों का वेतन भी रोक दिया गया है।
LG ने नियुक्तियों के बताया गैरकानूनी
दरअसल, दिल्ली सरकार के अलग-अलग विभागों/कॉरपोरेशन/बोर्ड/सोसायटी आदि में तैनात 437 पेशेवरों की सेवाएं खत्म करने के औपचारिक आदेश जारी हुए है। ये आदेश सेवा विभाग के स्पेशल सेक्रेट्री वाईवीवीजे राजशेखर की तरफ से जारी किए गए हैं, जो सभी दफ्तरों में भेज दिए गए हैं। आदेश में सभी 437 पेशेवरों की नियुक्ति को गैरकानूनी बताया गया है। आदेश में कहा गया है कि इनकी नियुक्ति से पहले उप-राज्यपाल की मंजूरी नहीं ली गई। ऐसे में इनकी सेवाएं समाप्त की जाती है।
वित्त विभाग ने वेतन भी रोका
इतना ही नहीं इनके वेतन पर भी रोक लगा दी गई है। जिसके संबंध में वित्त विभाग को आदेश जारी किए गए हैं। आदेश में ये भी कहा गया है कि अगर किसी विभाग को ऐसा लगता है कि इन लोगों की नौकरी जारी रखी जा सकती है, तो इसकी पूरी जस्टिफिकेशन और ऐसे लोगों के दस्तावेज सर्विस विभाग को भेजें। ताकि इस संबंध में उप-राज्यपाल की राय और मंजूरी ली जा सके। वहीं, आदेश न मानने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। आदेश में कहा गया है कि सभी विभागों को आदेश का पालन करना होगा। आदेश न मानने वाले विभाग के सचिव पर कार्रवाई की जा सकती है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।