Friday, November 22, 2024
Homeदेश & राज्यदिल्लीKejriwal on LG Saxena: केजरीवाल ने LG सक्सेना पर कसा तंज, बोले-...

Kejriwal on LG Saxena: केजरीवाल ने LG सक्सेना पर कसा तंज, बोले- ‘वे कोई मेहमान नहीं’

Date:

Related stories

सियासी गहमा-गहमी के बीच Arvind Kejriwal की सधी चाल! ‘AAP’ ने Delhi Assembly Election के लिए जारी की उम्मीदवारों की सूची

Delhi AAP Candidate List: देश में महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों की चर्चा है। इसी सियासी गहमा-गहमी के बीच दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सधी चाल चलते हुए बड़ा कदम उठाया है।

Punjab News: मिशन रोजगार! नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में Arvind Kejriwal व CM Mann ने भरी हुंकार; जानें क्या कुछ कहा?

Punjab News: आम आदमी पार्टी (AAP) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल आज पंजाब के दौरे पर हैं। चुनावी समर के बीच अरविंद केजरीवाल ने आज राजधानी चंडीगढ़ में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में हिस्सा लिया है।

Punjab News: चब्बेवाल के बाद डेरा नानक को साधने की तैयारी! Arvind Kejriwal और CM Mann ने Gurdeep Singh के लिए किया प्रचार

Punjab News: पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) का कुनबा विधानसभा उपचुनाव के लिए अपनी ताकत झोंकते नजर आ रहा है। पार्टी के आम कार्यकर्ता हों या शीर्ष नेता, सभी चुनावी (Assembly Bypolls) संभावनाओं को बेहतर करने के लिए प्रयासरत नजर आ रहे हैं।

Punjab News: चब्बेवाल में Arvind Kejriwal और CM Bhagwant Mann की चुनावी जनसभा, AAP उम्मीदवार के लिए जुटाया समर्थन

Punjab News: पंजाब विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार-प्रसार जोरों पर है। इसी क्रम में आज आम आदमी पार्टी (AAP) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और मुख्यमंत्री भगवंत मान चब्बेवाल पहुंचे।

Kejriwal on LG Saxena: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को विधानसभा में उपराज्यपाल विनय सक्सेना पर जमकर तंज कसा। केजरीवाल ने तंज कसते हुए कहा कि वे कोई मेहमान नहीं हैं, जो दिल्ली के बार में कुछ नहीं जानते हैं। उन्होंने एलजी सक्सेना से अपील की कि वे आम आदमी पार्टी सरकार के साथ मिलकर काम करें, जिससे नई दिल्ली का विकास होगा।

‘बाधाओं के बावजूद सरकार अच्छा काम कर रही’

विधानसभा में शुक्रवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल ने वीके सक्सेना पर आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न पहल में बाधा डाल दिया जाता है। साथ ही केजरीवाल ने कहा कि सभी बाधाओं के बावजूद सरकार अच्छा काम कर रही है।

केजरीवाल का आरोप (Kejriwal on LG Saxena)

केजरीवाल ने विधानसभा में कहा कि टीचर्स के फिनलैंड प्रशिक्षण में देरी हुई। इससे किसी को भी लाभ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि दिल्ली संवाद और विकास आयोग के उपाध्यक्ष जस्मीन शाह के कार्यालय को सील कर दिया गया। पिछले 6 महीनों से जस्मीन शाह के कार्यालय पर ताला लगा हुआ है। इससे किसी को भी फायदा नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi Defamation Case: सदस्यता रद्द किए जाने के खिलाफ कांग्रेस ने किया आंदोलन का ऐलान

शिक्षा क्षेत्र में हुए काम की तारीफ

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहले बजट को मंजूरी नहीं मिली, लेकिन बाद में वही बजट किसी बदलाव के पारित किया गया। इस कारण बजट पेश में भी देरी हुई। अब एलजी सक्सेना बिजली सब्सिडी वापस लेने की योजना बना रहे हैं। इस दौरान उन्होंने दिल्ली में शिक्षा क्षेत्र में हुए काम की तारीफ की। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बेहतरीन काम हुआ है।

शिक्षकों ने की है कड़ी मेहनत

सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमने सिर्फ व्यवस्था को सुगम बना दिया। नई दिल्ली में शिक्षा का स्तर जो बढ़ा है उसके लिए शिक्षकों ने कड़ी मेहनत की है। शिक्षकों में यह जज्बा विदेश में मिले प्रशिक्षण से आया है। अंत में उन्होंने कहा कि अगर हम एक-दूसरे का विरोध करते रहेंगे तो इससे दिल्ली का नुकसान होगा। सभी को दिल्ली के हित के लिए मिलकर काम करना चाहिए।

Latest stories