Lok Sabha Election 2024: देश की राजधानी दिल्ली की सभी 7 लोक सभा सीटों पर आज छठे चरण के दौरान मतदान जारी है। इस दौरान बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी (BSP) समेत कई दलों से आने वाले प्रत्याशियों की साख दांव पर है।
लोक सभा चुनाव के इस छठे चरण में जारी मतदान के बीच ही दिल्ली की सभी लोक सभा सीटों पर सबसे अमीर व गरीब उम्मीदवारों के नाम को लेकर चर्चा हो रही है। चुनाव आयोग की आधिकारिक साइट पर दर्ज हलफनामे के मुताबिक नई दिल्ली लोक सभा सीट से चुनाव लड़ रहे बीएसपी प्रत्याशी राज कुमार आनंद 83 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति के साथ दिल्ली के सबसे अमीर प्रत्याशी हैं। पैसों के मामलों में इन्होंने मनोज तिवारी, बांसुरी स्वराज व कन्हैया कुमार जैसे नेताओं को भी पछाड़ दिया है। वहीं नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से निर्दल चुनाव लड़ रहे 27 वर्षीय खिलखिलाकर की कुल संपत्ति 2000 रुपये है और जो कि दिल्ली के सबसे गरीब प्रत्याशी हैं।
दिल्ली में सबसे अमीर व गरीब प्रत्याशी
लोक सभा चुनाव 2024 के छठे चरण के दौरान आज राजधानी दिल्ली की सभी 7 लोक सभा सीटों पर मतदान जारी है। इस दौरान दिल्ली में सबसे अमीर व गरीब उम्मीदवार को लेकर खूब चर्चा हो रही है। बता दें कि बीएसपी की टिकट पर नई दिल्ली लोक सभा सीट से चुनाव लड़ रहे राज कुमार आनंद दिल्ली में सबसे अमीर प्रत्याशी हैं। वहीं मनोज तिवारी की कुल संपत्ति 28 करोड़ रुपये से ज्यादा तो कन्हैया कुमार की संपत्ति 10.65 लाख बताई गई है।
इसके अलावा रामवीर सिंह बिधूड़ी की कुल संपत्ति 21.08 करोड़ रूपये, पश्चिमी दिल्ली से AAP प्रत्याशी महाबल मिश्रा की संपत्ति 19.93 करोड़ रूपये व बांसुरी स्वराज के पास 19 करोड़ रूपये की संपत्ति है। गरीब प्रत्याशी की बात करें तो नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से निर्दल चुनाव लड़ रहे खिलखिलाकर 2000 रुपये की कुल संपत्ति के साथ दिल्ली के सबसे गरीब उम्मीदवार हैं।
छठे चरण से जुड़े चुनावी डिटेल
दिल्ली की सभी 7 लोक सभा सीटों पर छठे चरण के दौरान मतदान का क्रम जारी है। इसमे चांदनी चौक, उत्तर पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली व दक्षिणी दिल्ली लोक सभा सीट शामिल है।
लोक सभा चुनाव के इस छठे चरण में दिल्ली के जिन प्रमुख प्रत्याशियों की चर्चा हो रही उनके नाम इस प्रकार हैं- कन्हैया कुमार, मनोज तिवारी, बांसुरी स्वराज, महाबल मिश्रा, रामवीर सिंह बिधूड़ी व डॉ. उदित राज।