Manish Sisodia Arrested: दिल्ली शराब घोटाला मामले में आज यानी गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले 26 फरवरी को सीबीआई (केंद्रीय जांच एजेंसी) ने सिसोदिया को गिरफ्तार (Manish Sisodia Arrested) किया था।
जानकारी के अनुसार कल यानी शुक्रवार को सीबीआई वाले मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई भी होनी है। इससे पहले ED ने कार्रवाई करते हुए आज सिसोदिया को गिरफ्तार किया है। बीते 12 दिनों की बात की जाए तो दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दो केंद्रीय एजेंसियों ने गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ेंः Delhi New Ministers: मंत्री बने सौरभ और आतिशी, यहां जानें विभागों का बंटवारा
रेड में कोई पैसा नहीं मिला तो…
सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि-‘मनीष को पहले CBI ने गिरफ़्तार किया। CBI को कोई सबूत नहीं मिला, रेड में कोई पैसा नहीं मिला। कल बेल पर सुनवाई है। कल मनीष छूट जाते। तो आज ED ने गिरफ़्तार कर लिया। इनका एक ही मक़सद है – मनीष को हर हालत में अंदर रखना। रोज़ नये फ़र्ज़ी मामले बनाकर। जनता देख रही है। जनता जवाब देगी।
मनीष को पहले CBI ने गिरफ़्तार किया। CBI को कोई सबूत नहीं मिला, रेड में कोई पैसा नहीं मिला। कल बेल पर सुनवाई है। कल मनीष छूट जाते। तो आज ED ने गिरफ़्तार कर लिया। इनका एक ही मक़सद है – मनीष को हर हालत में अंदर रखना। रोज़ नये फ़र्ज़ी मामले बनाकर। जनता देख रही है। जनता जवाब देगी
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 9, 2023
ईडी 3 दिनों से कर रही थी पूछताछ (Manish Sisodia Arrested)
बता दें, प्रवर्तन निदेशालय (ED) सिसोदिया से पिछले तीन दिनों से पूछताछ कर रही थी। सूत्रों की मानें तो सिसोदिया से पहले 100 करोड़ रुपए की कथित रिश्वत के संबंध में पूछताछ की गई थी। इसके साथ ही प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया से तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता के साथ संबंध के बारे में भी पूछताछ की थी। वहीं, हैदराबाद के व्यवसायी अरुण पिल्लई के साथ के संबंध के बारे में भी पूछताछ की गई थी।
ये भी पढ़ेंः Manish Kasyap के खिलाफ मुकदमा दर्ज, इस मामले में हो सकते हैं गिरफ्तार