Home देश & राज्य दिल्ली Manish Sisodia Tweet: ‘जेल में डालकर मेरे हौसले नहीं तोड़ सकते’, सिसोदिया...

Manish Sisodia Tweet: ‘जेल में डालकर मेरे हौसले नहीं तोड़ सकते’, सिसोदिया का BJP पर निशाना

0
Manish Sisodia Tweet
Manish Sisodia Tweet

Manish Sisodia Tweet: दिल्ली शराब घोटाला मामले में दिल्ली की राजनीति चरम पर है। आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है। तिहाड़ जेल से पत्र लिखने के बाद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के एक ट्वीट ने भाजपा में सनसनी मचा दी है।

सिसोदिया का ट्वीट (Manish Sisodia Tweet)

दरअसल, दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आज यानी शनिवार को एक ट्वीट किया है। सिसोदिया ने ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि- ‘साहेब जेल में डालकर मुझे कष्ट पहुंचा सकते हो, मगर मेरे हौसले नहीं तोड़ सकते, कष्ट अंग्रेजो ने भी स्वतंत्रता सेनानियों को दिए, मगर उनके हौसले नहीं टूटे।’

भाजपा पर साधा निशाना

इससे पहले 8 मार्च को पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का एक ट्वीट (Manish Sisodia Tweet) सामने आया था। इसमें उन्होंने लिखा था कि- ‘आज तक सुना था कि देश में स्कूल खुलते हैं तो जेल बंद होते है; लेकिन अब इन लोगो ने तो देश में स्कूल खोलने वालों को ही जेल में बंद करना शुरू कर दिया।’ सिसोदिया ने इन ट्वीट के जरिए केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: 7 दिन की ED रिमांड पर सिसोदिया, जमानत पर 21 मार्च को होगी सुनवाई

26 फरवरी को CBI ने किया था गिरफ्तार

गौर हो कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने 26 फरवरी को दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम को गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी से पहले करीब 8 घंटे तक सिसोदिया से पूछताछ की गई थी। गिरफ्तारी के बाद 28 फरवरी को मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

तिहाड़ जेल में बंद हैं सिसोदिया

इसके बाद 6 मार्च को सिसोदिया को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था। जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने सिसोदिया को 20 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसके बाद से वे तिहाड़ जेल में बंद हैं।

ईडी रिमांड पर सिसोदिया

इसी बीच सीबीआई की रिमांड समाप्त होने से एक दिन पहले ईडी की टीम तिहाड़ जेल पहुंची और मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया। अब सिसोदिया ई़डी की रिमांड पर भी हैं। वहीं, शराब घोटाला मामले को लेकर आरोप-प्रत्यारोप जारी है।

Exit mobile version