Deputy CM Manish Sisodia: दिल्ली के उपमुख्यमत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से लगातार आम आदमी पार्टी में हलचल मचा हुआ है। ऐसे में अग्रिम जमानत के लिए उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने निचली अदालत में अपनी फाइल को भेजा है। निचली अदालत में उपमुख्यमंत्री के बेल की सुनवाई शनिवार को होगी । फिलहाल अभी सिसोदिया सीबीआई के पांच दिन की रिमांड पर हैं। वहीं शनिवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के रिमांड का समय भी खत्म हो रहा है।
सुप्रीम कोर्ट ने जमानत याचिका कर दी खारिज
मनीष सिसोदिया के गिरफ्तार होने के बाद से उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जेल जाने के बाद जहां उनसे दिल्ली के शिक्षा मंत्री का पद ले लिया गया। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर सुनवाई करने से साफ मना कर दिया। बता दें कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया गिरफ्तार किए जाने के बाद 28 फरवरी को अपनी जमानत याचिका लेकर सुप्रीम कोर्ट के समक्ष खड़े हो गए थे। सुप्रीम कोर्ट ने भी उन्हें तगड़ा झटका देते हुए सुनवाई करने से साफ मना कर दिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने जमानत याचिका को लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से कहा था कि उन्हें अग्रिम जमानत के लिए अपनी फाइल हाईकोर्ट के समक्ष रखना चाहिए। हाईकोर्ट से ही उन्हें अग्रिम जमानत की मंजूरी मिल सकती है। वहीं निचली अदालत ने डिप्टी सीएम को 5 दिन की सीबीआई रिमांड के तहत उनसे पूछताछ करने के लिए कहा था। ऐसे में शनिवार को उनका पांच दिन पूरा हो रहा है और उन्होंने राउज एवेन्यू कोर्ट में अपने जमानत याचिका की अर्जी डाली है।
ये भी पढ़ें: JNU Campus में धरना-प्रदर्शन और हिंसा करने वालों की अब खैर नहीं, नए नियम के तहत भरना पड़ेगा भारी जुर्माना
18 विभागों का सौंपा इस्तीफा
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया गिरफ्तार किए जाने के दूसरे दिन ही अपना इस्तीफा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सौंप दिया। बता दें कि दिल्ली में कुल 33 विभाग है,जिनमें से 18 विभागों की जिम्मेदारी अकेले मनीष सिसोदिया के कंधो पर थी। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खास दोस्तों में से एक है। बताया जाता है कि सीएम केजरीवाल को अपने पूरे कैबिनेट में सबसे ज्यादा भरोसा मनीष सिसोदिया पर है। तभी दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने उन्हें वित्त और शिक्षा मंत्रालय सहित अन्य कई महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी सौपी थी।
ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: सुप्रीम कोर्ट से भी नहीं मिली सिसोदिया को राहत, CJI बोले- जमानत के लिए हाईकोर्ट जाएं