Home देश & राज्य दिल्ली Delhi News: मंत्री अतिशी ने मुख्य सचिव की लगाई क्लास, पूछा- “मुआवजा...

Delhi News: मंत्री अतिशी ने मुख्य सचिव की लगाई क्लास, पूछा- “मुआवजा देने में इतनी देरी क्यों ?”, अब तक 197 परिवारों को मिली आर्थिक सहायता

0
Atishi Marlena
Atishi Marlena

Delhi News: ब्यूरोक्रेसी और दिल्ली सरकार के बीच खींचतान की खबर सामने आती रहती हैं। एक बार दिल्ली में ये खींचतान देखने को मिली है। दरअसल, दिल्ली सरकार में मंत्री अतिशी ने राज्य के मुख्य सचिव को फटकार लगाई है।

मुख्य सचिव की ये क्लास बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा में देरी को लेकर लगाई गई है। इस संबंध में मंत्री अतिशी ने मुख्य सचिव नरेश कुमार को पत्र भी लिखा है। उन्होंने जल्द से जल्द बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा जारी करने के निर्देश जारी किए हैं।

“मुआवजा देने में इतनी देरी क्यों ?”

मंत्री अतिशी ने इस बात पर हैरान जातई है की मुआवजा देने में इतनी देरी क्यों हो रही है। उन्होंने मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं की शनिवार और रविवार को इस पूरी प्रक्रिया के लिए अधिकारी तैनात किए जाएं, ताकि सोमवार तक बाढ़ पीड़ितों के खाते में पैसे पहुंच जाएं।

अब तक 197 परिवारों को मिला मुआवजा

मंत्री आतिशी को इस बात का पता तब चला जब उन्होंने राहत राशि वितरण को लेकर राजस्व विभाग की बैठक बुलाई। बैठक में उन्होंने पाया की राहत शिविरों में कुल 4,716 प्रभावित परिवार रह रहे हैं। जबकि, मुआवजा केवल 197 परिवारों को ही मिल पाया है। जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए मुख्य सचिव को फटकार लगाई।

जल्द से जल्द हो मुआवजे का निपटारा

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने 10 दिन पहले बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए 10 हजार रुपए का ऐलान किया था, लेकिन अभी तक ये प्रोसेस पूरा नहीं हो पाया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की सोमवार तक मुआवजे की प्रक्रिया पुरी की जाए और इसकी रिपोर्ट विभाग को सौंपी जाए।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।      

Exit mobile version