Home ख़ास खबरें PM Modi ने अपनी स्पीच रोककर बेहोश हुए सुरक्षा कर्मी के लिए...

PM Modi ने अपनी स्पीच रोककर बेहोश हुए सुरक्षा कर्मी के लिए किया ये काम, सोशल मीडिया पर हो रही खूब तारीफ!

PM Modi: ब्रिक्स सम्मेलन से पीएम मोदी जब देश लौटे तो दिल्ली के पालम हवाईअड्डे पर उनके भाषण के दौरान उनका एक व्यक्तिगत सुरक्षा कर्मी बेहोश होकर गिर गया। ऐसे में पीएम मोदी ने अपनी मेडिकल टीम को उसके इलाज और देखभाल के लिए भेजा।

0
PM Modi
PM Modi

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ब्रिक्स सम्मेलन के लिए दक्षिण अफ्रीका से शनिवार को वापस देश लौटे। पीएम मोदी जब दिल्ली के पालम हवाईअड्डे से लोगों को संबोधित कर रहे थे, इस दौरान तेज गर्मी की वजह से एक शख्स बेहोश होकर गिर गया। इस पर पीएम मोदी की नजर पड़ी तो उन्होंने अपने भाषण को थोड़ी देर के लिए रोका और फौरन अपनी डॉक्टरों की टीम को उस शख्स का इलाज करने के लिए कहा। पीएम ने उसका जूता भी उतारने की बात कही। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

पीएम मोदी का व्यक्तिगत सिक्योरिटी गार्ड

बताया जा रहा है कि जो व्यक्ति बेहोश होकर गिर गया था, वो पीएम का व्यक्तिगत सिक्योरिटी गार्ड है। ऐसे में उसे इलाज के लिए भेजने के बाद पीएम ने अपने भाषण को पूरा किया।

इसरो वैज्ञानिकों के साथ पीएम की मुलाकात

मालूम हो कि इससे पहले पीएम मोदी बेंगलुरु गए थे, जहां पर उन्होंने चंद्रयान-3 से जुड़े इसरो के वैज्ञानिकों के साथ मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने 3 बड़ी घोषनाएं की थी। पहला है कि भारत हर साल 23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाएगा। दूसरा बड़ा ऐलान था चांद पर जिस जगह लैंडर उतरा, उस जगह को शिव-शक्ति पॉइंट के नाम से जाना जाएगा। वहीं,  चंद्रयान-2 पद चिन्ह हैं, उस जगह को तिरंगा नाम दिया गया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version