Monday, December 23, 2024
Homeदेश & राज्यदिल्लीPT Usha Met Wrestlers: अनुशासनहीनता वाले बयान के बाद जंतर-मंतर पर पहलवानों...

PT Usha Met Wrestlers: अनुशासनहीनता वाले बयान के बाद जंतर-मंतर पर पहलवानों से मिलने पहुंची पीटी उषा, कही ये बात

Date:

Related stories

Arvind Kejriwal: महिला अदालत में महिलाओं की सुरक्षा पर उठे सवाल! नारी सशक्तिकरण की दिशा में AAP सुप्रीमो की एक और पहल

Arvind Kejriwal: महिलाओं की सुरक्षा दिल्ली सरकार की प्रथम प्राथमिकता रही है। यही वजह है कि लगभग दशक भर से दिल्ली सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी (AAP) ने महिलाओं की हित का ख्याल रखते हुए कई कदम उठाए हैं।

Delhi Schools Bomb Threat: ‘छात्र इमारतों में नहीं..,’ स्कूलों को भेजे धमकी में क्या मिला? दिल्ली पुलिस ने किया खुलासा

Delhi Schools Bomb Threat: "जब छात्र इमारतों में नहीं होंगे, तब इमारतों को गिरा दिया जाएगा।" इस धमकी भरे संदेश को लेकर आज फिर एक बार राजधानी दिल्ली (Delhi) में सनसनी मची है।

Delhi School Bomb Threat: राजधानी में आधा दर्जन स्कूलों के साथ RBI को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने लिया मामले का संज्ञान

Delhi School Bomb Threat: बम धमाकों से जुड़ी धमकी से मानों राजधानी दिल्ली का पुराना नाता हो गया है। बीते दिनों (9 दिसंबर) दिल्ली में स्थित 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

Delhi Assembly Election से पहले Arvind Kejriwal का मास्टरस्ट्रोक! महिलाओं को मुफ्त बस सेवा के बाद 2100 रुपए देने का वादा

Delhi Assembly Election: राजधानी में विधानसभा चुनाव से पहले 'मुफ्त' की गूंज सुनाई दे रही है। सत्तारुढ़ दल AAP ने इसी कड़ी में खास समीकरण साधते हुए बड़ा कदम उठाया है। आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने चुनाव (Delhi Assembly Election) से पहले ऐलान किया है कि दिल्ली में आप की सरकार बनी तो महिलाओं को प्रति माह 2100 रुपए उपलब्ध कराया जाएगा।

Delhi Assembly Election के लिए Arvind Kejriwal की खास रणनीति! MP Raghav Chadha बोले ‘AAP और Congress के बीच..’

Delhi Assembly Election: दिल्ली में सियासी बिसात बिछ चुकी है। ये स्पष्ट है कि अब दिल्ली की सत्तारुढ़ दल आम आदमी पार्टी (AAP) अकेले चुनावी मैदान में उतरने वाली है। दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) की तारीख का ऐलान भले ही न हुआ हो, लेकिन 'आप' चुनावी रण में उतरने तो बेताब है।

PT Usha Met Wrestlers: भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा आज यानी बुधवार को जंतर-मंतर पहुंची। इस दौरान उन्होंने वहां धरना-प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से मिलने पहुंची। साथ ही पहलवानों से बातचीत भी की। गौर हो कि जंतर-मंतर पर पहलवार पिछले 11 दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उनकी सरकार से कोई बातचीत नहीं हुई है। सूत्रों की मानें तो पीटी उषा ने पहलवानों से धरना प्रदर्शन खत्म करने की अपील की है।

पीटी उषा ने करीब एक घंटे तक की मुलाकात

गौर हो कि पीटी उषा ने पहलवानों से करीब एक घंटे तक मुलाकात की। इसके बाद वे जंतर-मंतर से निकल गईं। मुलाकात के बाद बजरंग पुनिया ने कहा कि पीटी उषा हमारे साथ खड़ी हैं। वे हमें न्याय दिलवाएंगी। उन्होंने हमसे वादा किया है कि वे हमारी समस्या पर गौर करेंगी और जल्द ही इसका समाधान करेंगी। वे भी पहले एक एथलीट हैं, उसके बाद भारतीय ओलंपकि संघ की अध्यक्ष हैं।

‘बृजभूषण सिंह के जेल जाने तक जंतर-मंतर पर रहेंगे’

सूत्रों की मानें तो भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने पहलवानों से धरना खत्म करने की भी अपील की। उन्होंने पहलवानों को मदद करने का आश्वासन दिया है। वहीं, बजरंग पुनिया ने कहा कि जब तक बृजभूषण शरण सिंह जेल नहीं जाएंगे तब तक हम जंतर-मंतर पर ही रहेंगे। उन्होंने Wrestling Federation of India चीफ बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग की है।

ये भी पढ़ें: CM Ashok Gehlot Birthday: राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी हैं गहलोत, अपने विरोधियों को राजनीति से ठिकाने लगाने में हासिल है महारथ

इस बयान के बाद पीटी उषा की हुई थी आलोचना

बता दें, इससे पहले पीटी उषा का एक बयान सामने आया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि पहलवानों को अनुशासन दिखाना चाहिए था। उनके धरना-प्रदर्शन से देश की छवि धूमिल हो रही है। पीटी उषा की इस टिप्पणी के बाद उनकी और भारतीय ओलंपिक संघ की खूब किरकिरी हुई थी।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here