Thursday, October 24, 2024
Homeदेश & राज्यदिल्लीPT Usha Met Wrestlers: अनुशासनहीनता वाले बयान के बाद जंतर-मंतर पर पहलवानों...

PT Usha Met Wrestlers: अनुशासनहीनता वाले बयान के बाद जंतर-मंतर पर पहलवानों से मिलने पहुंची पीटी उषा, कही ये बात

Date:

Related stories

Delhi Blast: दिल्ली में सनसनीखेज ब्लास्ट का राज, रिमोट या डिवाइस के बिना ही धमाके से हिल गई राजधानी

Delhi Blast: देश की राजधानी दिल्ली को राष्ट्र के सबसे महफूज इलाकों में से एक माना जाता है। ऐसे में अगर राजधानी में कोई अनियमितता हो तो कई तरह के सवाल उठना वाजिब हैं।

Delhi Pollution: Diwali से पहले राजधानी में बिगड़ा हवा का संतुलन, जहरीले झाग की चादर से ढक गई यमुना; जानें क्या होगा प्रभाव?

Delhi Pollution: ग्रीष्म ऋतु समाप्ति की ओर है और ऐसे में भारत के विभिन्न हिस्सों में मौसम तेजी से बदल रहा है। वर्तमान की बात करें तो देर रात कोहरे का अनुभव और सुबह धुंध देखी जा सकती है।

Delhi News: बिना NOC, झटपट मिलेगा बिजली कनेक्शन, जानें Diwali से पहले CM Atishi के ऐलान से लोगों को कैसे मिलेगी राहत?

Delhi News: दिल्ली में सियासी तमाम उठा-पटक के बाद मुख्यमंत्री बनीं कुमारी आतिशी (CM Atishi) अपने बड़े-बड़े फैसलों से लोगों को चौंकाती नजर आ रही हैं। उनके फैसले जनहित में हैं और भारी संख्या में दिल्लीवासियों को इसका लाभ मिलता नजर आ रहा है।

‘धरती-चंद्रमा के बीच की दूरी से 8 गुना लंबा बिछा Optical Fibre..,’ राजधानी में WTSA का उद्घाटन कर PM Modi ने कही खास बात

PM Narendra Modi at WTSA: भारत के लिए आज का दिन बेहद खास है। दरअसल आज पीएम मोदी (PM Modi) ने राजधानी दिल्ली में विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा (WTSA) 2024 का उद्घाटन किया गया है।

PT Usha Met Wrestlers: भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा आज यानी बुधवार को जंतर-मंतर पहुंची। इस दौरान उन्होंने वहां धरना-प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से मिलने पहुंची। साथ ही पहलवानों से बातचीत भी की। गौर हो कि जंतर-मंतर पर पहलवार पिछले 11 दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उनकी सरकार से कोई बातचीत नहीं हुई है। सूत्रों की मानें तो पीटी उषा ने पहलवानों से धरना प्रदर्शन खत्म करने की अपील की है।

पीटी उषा ने करीब एक घंटे तक की मुलाकात

गौर हो कि पीटी उषा ने पहलवानों से करीब एक घंटे तक मुलाकात की। इसके बाद वे जंतर-मंतर से निकल गईं। मुलाकात के बाद बजरंग पुनिया ने कहा कि पीटी उषा हमारे साथ खड़ी हैं। वे हमें न्याय दिलवाएंगी। उन्होंने हमसे वादा किया है कि वे हमारी समस्या पर गौर करेंगी और जल्द ही इसका समाधान करेंगी। वे भी पहले एक एथलीट हैं, उसके बाद भारतीय ओलंपकि संघ की अध्यक्ष हैं।

‘बृजभूषण सिंह के जेल जाने तक जंतर-मंतर पर रहेंगे’

सूत्रों की मानें तो भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने पहलवानों से धरना खत्म करने की भी अपील की। उन्होंने पहलवानों को मदद करने का आश्वासन दिया है। वहीं, बजरंग पुनिया ने कहा कि जब तक बृजभूषण शरण सिंह जेल नहीं जाएंगे तब तक हम जंतर-मंतर पर ही रहेंगे। उन्होंने Wrestling Federation of India चीफ बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग की है।

ये भी पढ़ें: CM Ashok Gehlot Birthday: राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी हैं गहलोत, अपने विरोधियों को राजनीति से ठिकाने लगाने में हासिल है महारथ

इस बयान के बाद पीटी उषा की हुई थी आलोचना

बता दें, इससे पहले पीटी उषा का एक बयान सामने आया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि पहलवानों को अनुशासन दिखाना चाहिए था। उनके धरना-प्रदर्शन से देश की छवि धूमिल हो रही है। पीटी उषा की इस टिप्पणी के बाद उनकी और भारतीय ओलंपिक संघ की खूब किरकिरी हुई थी।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here