Friday, November 22, 2024
Homeख़ास खबरेंRahul Gandhi Disqualified: सरकारी बंगला खाली करने के नोटिस पर राहुल ने...

Rahul Gandhi Disqualified: सरकारी बंगला खाली करने के नोटिस पर राहुल ने दिया भावुक जवाब, बोले- आदेश का पालन करूंगा

Date:

Related stories

‘BJP भटका रही ध्यान, धारावी के लोगों को छोड़ अडानी..!’ Maharashtra Elections से पहले PM Modi के स्लोगन पर क्या बोले Rahul Gandhi?

Rahul Gandhi: महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी और महायुति गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है। यही वजह है कि दोनों गठबंधन के शीर्ष नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai) में आज इसका उदाहरण देखने को मिला। महा विकास अघाड़ी का हिस्सा कांग्रेस (Congress) की ओर से आज मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई।

‘नोटबंदी और GST जैसे हथियार का इस्तेमाल..,’ Adani-Ambani के बहाने PM Modi पर निशाना साधते हुए ये क्या बोल गए Rahul Gandhi?

Rahul Gandhi: महाराष्ट्र की धरती पर चुनावी दौर के बीच अडानी-अंबानी का जिक्र जमकर हो रहा है। आम तौर पर महा विकास अघाड़ी (MVA) के नेता अडानी-अंबानी (Adani-Ambani) के सहारे महायुति और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधते नजर आ रहे हैं।

Jhansi Medical College Fire: अग्निकांड पर मुखर हुईं Congress नेत्री Priyanka, Rahul Gandhi की चुप्पी पर उठे सवाल

Jhansi Medical College Fire: उत्तर प्रदेश के सुदूर दक्षिण में, पहुज नदी के तट पर स्थित झांसी जिले का नाम आज सुर्खियों में है। इसकी खास वजह है झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के NICU वार्ड में लगी आग।

Rahul Gandhi Disqualified: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। 23 मार्च को गुजरात की सूरत सेशन कोर्ट ने राहुल गांधी को ‘मोदी सरनेम’ मामले में 2 साल कारावास की सजा सुनाई थी। इसके बाद कांग्रेस नेता की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई। वहीं, सोमवार को लोकसभा की हाउस कमेटी ने राहुल गांधी को सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस भेजा था।

‘घर से जुड़ी हैं बहुत यादें’ (Rahul Gandhi Disqualified)

आज यानी मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा हाउस कमेटी की ओर से भेजे गए नोटिस का जवाब दिया है। राहुल गांधी ने नोटिस का जवाब देते हुए कहा कि इस आदेश का पालन करूंगा। साथ ही उन्होंने जवाब में यह भी लिखा कि इस घर से उनकी बहुत यादें जुड़ी हुई हैं।

राहुल गांधी ने पत्र का दिया जवाब

राहुल गांधी ने पत्र का जवाब देते हुए लिखा कि- ‘ 27 मार्च को 12, तुगलक रोड स्थित सरकारी बंगला खाली करने का पत्र मिला है। पत्र के लिए धन्यवाद। उन्होंने आगे लिखा कि यहां मेरी कई सुखद यादें हैं। मैं पिछले 4 कार्यकाल से लोकसभा का एक निर्वाचित सदस्य रहा। साथ ही राहुल गांधी ने लिखा है पत्र में जो भी आदेश दिया गया है उसकी मैं पालना करूंगा।

क्या है पूरा मामला (Rahul Gandhi Disqualified)

गौर हो कि मोदी सरनेम मामले में 23 मार्च को राहुल गांधी को सूरत सेशन कोर्ट ने दो साल कारावास की सजा सुनाई थी। इसके बाद 24 मार्च  को लोकसभा सचिवालय की ओर से एक नोटिस जारी किया गया। जिसमें 23 मार्च से राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने की बात थी। इसके बाद कांग्रेस पार्टी की ओर से केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा जा रहा है। वहीं, संसद सदस्यता रद्द होने के बाद रविवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से नई दिल्ली में एक दिवसीय संकल्प सत्याग्रह का आयोजन किया गया। इस संकल्प सत्याग्रह में प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल, हरीश चौधरी, जयराम रमेश सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।’

खड़गे के आवास पर बैठक का आयोजन

वहीं, सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में कांग्रेस नेता के अलावा कई विपक्षी दल के नेता भी शामिल हुए। बैठक के बाद राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा था कि-‘जिस प्रकार से लोकतंत्र को समाप्त किया जा रहा है, उससे सब दुखी हैं। संयुक्त विपक्ष ने तय किया है कि इस तानाशाह सरकार के खिलाफ लोकतंत्र को बचाने की मुहिम में हम साथ चलेंगे।’

Latest stories