Rahul Gandhi Disqualified: संसद की सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को मीडिया के सामने आए। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि मैं किसी चीज से नहीं डरता हूं। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आप मुझे जेल में डालकर नहीं डरा सकते हैं, ये मेरा इतिहास नहीं है।
‘मैं हिंदुस्तान के लिए लड़ता रहूंगा’
राहुल गांधी (Rahul Gandhi Disqualified) ने कहा कि मैं हिंदुस्तान के लिए लड़ता रहूंगा। मैं लोकतंत्र के लिए लड़ता रहूंगा। मैं किसी से नहीं डरता। साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे संसद में नहीं बोलने दिया गया। मैंने इसको लेकर लोकसभा स्पीकर को चिट्ठी भी लिखी, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। उन्होंने कहा कि संसद से मेरे भाषण को हटा दिया गया, लेकिन मैं कभी भी सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा।
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi Disqualified: राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के खिलाफ SC में याचिका दाखिल
सवाल पूछना मैं बंद नहीं करूंगा। अडानी का नरेंद्र मोदी जी से क्या रिश्ता है? यह मैं पूछता रहूंगा।
मैं हिंदुस्तान के लोकतंत्र के लिए लड़ रहा हूं। मैं लोकतंत्र के लिए लड़ता रहूंगा। मैं किसी से नहीं डरता।
: @RahulGandhi जी pic.twitter.com/zYSTGTSiZM
— Congress (@INCIndia) March 25, 2023
20 हजार करोड़ रुपए किसका है…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि अडानी की शेल कंपनी हैं, उसमें 20 हजार करोड़ रुपए किसी ने निवेश किया। यह पैसा अडानी जी का पैसा नहीं है, पैसा किसी और का है। मैं यही सवाल कर रहा हूं कि ये 20 हजार करोड़ रुपए किसके हैं। मैंने संसद में अडानी और पीएम मोदी के रिश्ते के बार में डिटेल में कहा। इन दोनों के बीच का रिश्ता नया नहीं है, दोनों के बीच पुराना रिश्ता है। मैंने इसको लेकर ही सवाल पूछा है।
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi Defamation Case: सदस्यता रद्द किए जाने के खिलाफ कांग्रेस ने किया आंदोलन का ऐलान
पीएम मोदी पर साधा निशाना
मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी मेरे अगले भाषण से डरे हुए हैं। उन्होंने फिर दोहराया कि कोई अडानी को मिले पैसों पर जवाब क्यों नहीं दे रहा है। गांधी ने कहा कि रक्षा मंत्रालय को भी इस पर सवाल करना चाहिए। ये पैसे किसके हैं, इसका पता लगना जरूरी है।
LIVE: Press briefing by Shri @RahulGandhi at AICC HQ, New Delhi. https://t.co/9sLbsyijBt
— Congress (@INCIndia) March 25, 2023
अडानी भ्रष्टाचारी आदमी है
राहुल गांधी ने कहा कि भारत की जनता अब समझ चुकी है कि अडानी भ्रष्टाचारी आदमी है। इसके साथ लोगों के मन में एक सवाल यह भी है कि आखिर इस भ्रष्टाचारी आदमी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्यों बचा रहे हैं। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके दिमाग में देश अडानी है और अडानी देश है।
‘गांधी किसी से माफी नहीं मांगते’
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि- ‘मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है। गांधी किसी ने माफी नहीं मांगते।’ उन्होंने कहा कि सवाल पूछना मैं बंद नहीं करूंगा। अडानी का नरेंद्र मोदी जी से क्या रिश्ता है? यह मैं पूछता रहूंगा।
मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है।
गांधी किसी ने माफी नहीं मांगते। pic.twitter.com/SGJvRv9q6u
— Congress (@INCIndia) March 25, 2023