Home देश & राज्य दिल्ली Ram Mandir: Pran Pratishtha के दिन राममय हुई राजधानी, भंडारों में शामिल...

Ram Mandir: Pran Pratishtha के दिन राममय हुई राजधानी, भंडारों में शामिल हुए CM Kejriwal

0
Ram Mandir
CM Arvind Kejriwal

Ram Mandir: अयोध्या में आज 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) का आयोजन चल रहा है। इसको लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में रामभक्तों के बीच खूब उत्साह देखने को मिल रहा है। राजधानी दिल्ली भी इस क्रम में राममय होती नजर आई और दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में भंडारों का आयोजन किया गया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Kejriwal) भी राम मंदिर (Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बेहद उत्साहित नजर आए हैं। इसी कड़ी में उन्होंने आज दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में आयोजित किए गए भंडारों में भी हिस्सा लिया है। सीएम केजरीवाल का कहना है कि “वो रामराज्य की अवधारणा से प्रेरणा लेकर ही दिल्ली के लोगों की सेवा कर रहे हैं।”

Pran Pratishtha पर राममय हुई राजधानी

सरयू तट पर स्थित अयोध्या नगरी के राम मंदिर (Ram Mandir) में आयोजित किए गए प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) समारोह को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में उत्साह का माहौल देखने को मिला है। इसके तहत जगह-जगह शोभायात्राएं निकाली गई हैं तो वहीं कई स्थानों पर धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन भी किया गया है।

राजधानी दिल्ली भी इस क्रम में राममय होती नजर आई है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में भंडारों का आयोजन कर रामभक्तों द्वारा प्रसाद वितरण का कार्य किया जा रहा है। सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) भी इस क्रम में राजधानी के विभिन्न हिस्सों में आयोजित किए गए कार्यक्रमों में शामिल हुए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने अपने आधिकारिक हैंडल से जारी की है।

CM Kejriwal ने दी बधाई

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Kejriwal) द्वारा राम मंदिर (Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा के इस खास अवसर पर देश की जनता को बधाई संदेश दिया गया है। उन्होंने इस खास अवसर पर कहा है कि “मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में प्रतिष्ठापन (Pran Pratishtha) के इस पवित्र अवसर पर आप सभी को हार्दिक बधाई।”

Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा समारोह

दिल्ली सरकार द्वारा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) के अवसर पर तीन दिवसीय भव्य रामलीला का आयोजन किया गया है। सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) का कहना है कि “लोगों को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्श जीवन से प्रेरणा लेकर हमेशा सत्य के रास्ते पर चलना चाहिए।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version