Monday, December 23, 2024
Homeएजुकेशन & करिअरSupreme Court News: यूक्रेन से लौटे मेडिकल छात्रों के लिए खुशखबरी, MBBS...

Supreme Court News: यूक्रेन से लौटे मेडिकल छात्रों के लिए खुशखबरी, MBBS की डिग्री हासिल करने का मिलेगा एक मौका

Date:

Related stories

Supreme Court  ने लिया बड़ा फैसला, कहा केस फाइलों में वादियों की जाति, धर्म पूछना करें बंद

Supreme Court: दिल्ली स्थित सुप्रीम कोर्ट ने कुछ राज्यों की प्रचलित उस प्रथा पर कड़ी आपत्ति जताई हैं। जिसमें अब वादकारियों से उनकी जाति या धर्म का उल्लेख नहीं करना होगा।

Raghav Chadha: संसद सदस्‍यता निलंबन को चुनौती देने अब सुप्रीम कोर्ट पहुंचे आप नेता राघव, जानें क्‍या है पूरा मामला

Raghav Chadha: आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने सदन से अपने निलंबन को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने सांसद आवास को खाली करने का आदेश देने वाले ट्रायल कोर्ट के फैसले को भी दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है।

Delhi News: पटाखों को लेकर सरकार के बाद अब SC का बड़ा फैसला, राजधानी में इस दीवाली भी जारी रहेगा बैन

Delhi News: पटाखा जलाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट से एक बड़ी खबर सामने आई है। कोर्ट ने एक याचिका की सुनवाई करते हुए राजधानी दिल्ली में किसी भी तरह के पटाखे को जलाने की मंजूरी देने से साफ इंकार कर दिया है।

Supreme Court के इस फैसले से B.Ed डिग्रीधारी फंसे तो वहीं, BSTC अभ्यर्थियों के लिए आई राहत भरी खबर

BSTC vs B.Ed: देश में इस समय शिक्षकों को लेकर ऐसा माहौल है कि आए दिन उनकी खबरे सामने आजती रहती हैं। इनमें शिक्षक भी होते हैं और शिक्षक की तैयारी कर रहे बीएड और बीएसटीसी के छात्र भी।

Supreme Court News: यूक्रेन से भारत लौटे मेडिकल छात्रों के लिए अच्छी खबर है। इन छात्रों को भारत में MBBS (Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery) की डिग्री हासिल करने का मौका मिलेगा। जानकारी के अनुसार ये मौका केवल एक बार ही दिया जाएगा। इसको लेकर केंद्र सरकार ने आज यानी मंगलवार को घोषणा की है। मोदी सरकार की ओर से घोषणा के बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामले का निपटारा कर दिया।

मार्च 2022 में दाखिल की गई थी याचिका

गौर हो कि साल 2022 के मार्च महीने में सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई थी। यूक्रेन से लौटे मेडिकल छात्रों को भारत के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश देने के लिए यह याचिका दायर की गई थी। इसके बाद आज केंद्र सरकार ने यह साफ कर दिया कि भारत के कॉलेजों में इन छात्रों को दाखिला देना संभव नहीं है।

इन छात्रों को मिलेगा मौका

साथ ही सरकार ने यह भी कहा कि यूक्रेन से लौटे मेडिकल छात्रों को 2 हिस्सों में परीक्षा देकर डिग्री हासिल करने का मौका दिया जाएगा। जिन छात्रों के मेडिकल कोर्स में 2 साल बचे हुए थे उन्हीं छात्रों को यह सुविधा दी जाएगी।

ये भी पढ़ें: Supreme Court से अतीक अहमद को मिला झटका, हाईकोर्ट का दिखाया रास्ता

केंद्र सरकार ने क्या कहा

सर्वोच्च न्यायालय को केंद्र सरकार ने बताया कि यूक्रेन में जिन छात्रों की आखिरी 2 साल की पढ़ाई बची हुई थी, उन्हें यह मौका दिया जाएगा। साथ ही सरकार ने यह भी स्पष्ट किया कि परीक्षा का आयोजन भी भारतीय सिलेबस के मुताबिक होगा। साथ ही परीक्षा के बाद 2 वर्ष की इंटर्नशिप भी करनी होगी। केंद्र सरकार ने कहा कि परीक्षा पास करने के लिए भी सिर्फ एक मौका ही दिया जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा (Supreme Court News)

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बी आर गवई की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि इस मामले में वह कोई दखल नहीं देंगे। साथ ही कहा कि नियमों में भी इसको लेकर कोई जगह नहीं है। लेकिन कोर्ट ने यह कहा कि दोनों परीक्षा पास करने के लिए सिर्फ एक मौका देना यह सही नहीं है। दोनों परीक्षा में 2-2 मौके देने का कोर्ट ने आदेश दिया। इसके बाद सभी याचिकाओं पर सुनवाई बंद कर दी।

Latest stories