Swati Maliwal: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने खुद के जीवन को लेकर आज एक सनसनीखेज खुलासा किया है। आज शनिवार 11 मार्च 2023 को महिला आयोग की तरफ से आयोजित एक पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए आपबीती सुनाई। उन्होंने अपने पिता पर बचपन में उनका यौन शोषण करने के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि उसी दौरान से अपने भविष्य को लेकर उनके मन में ये प्लानिंग तैयार हो गई थी कि बड़े होने पर महिलाओं तथा बच्चियों के साथ इस तरह का यौन दुर्व्यवहार करने वाले व्यक्तियों को कड़ा सबक सिखाएंगी।
जानें क्या है पूरा मामला
DCW की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपने पिता के द्वारा बचपन में उनका यौन शोषण किए जाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला आयोग की तरफ से आयोजित एक पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए इस घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जब मेरे पिता घर आते थे तो मुझे बहुत डर लगता था। मैं उस समय बिस्तर के नीचे छिप जाती थी। उन्होंने आपबीती सुनाते हुए बताया कि उनके पिता आए दिन उनको मारते-पीटते थे और उनका यौन शोषण किया करते थे। मैं कक्षा 4 तक की पढ़ाई तक अपने पिता के साथ रही और तब तक वो मुझे बेरहमी से मारते पीटते रहे। मेरे मन में इतना डर बैठ गया था कि सारी रात में प्लानिंग करती रहती थी कि बड़े होकर ऐसे व्यक्तियों को सबक सिखाएंगी। जो महिलाओं तथा बच्चियों के साथ इस तरह का घिनौना बर्ताव करते हैं।
#WATCH | "I was sexually assaulted by my father when I was a child. He used to beat me up, I used to hide under the bed," DCW chief Swati Maliwal expresses her ordeal alleging her father sexually assaulted her during childhood pic.twitter.com/GsUqKDh2w8
— ANI (@ANI) March 11, 2023
ये भी पढ़ें: Punjab News: IPS अधिकारी संग शादी रचाएंगे पंजाब के शिक्षामंत्री बैंस, जानें कौन हैं ज्योति
जापानी महिला के मामले में देंगी नोटिस
DCW की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने होली के एक वायरल वीडियो को संज्ञान लेते हुए कहा कि दिल्ली महिला आयोग इस घटना के लिए उन लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली पुलिस को एक नोटिस जारी करेंगे। जिसमें कुछ लोग एक जापानी महिला को होली का रंग लगाने के बहाने उसे गलत तरीके से छूने की कोशिश कर रहे हैं और वह महिला जोर जोर चिल्लाते हुए मदद की गुहार लगा रही है। इस घटना के वायरल होने के बाद एक किशोर सहित तीन व्यक्तियों को पकड़ा गया है। ऐसा जान पड़ता है कि यह वीडियो दिल्ली के पहाड़गंज इलाके का है। जहां रह रही यह महिला शायद अब बांग्लादेश जा चुकी है।
ये भी पढ़ें: UKPSC JE 2021: एक और भर्ती निरस्त, 3853 अभ्यर्थियों का चयन अधर में, जानें कब होगा फिर एग्जाम