UP News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बन रहे जेवर एयरपोर्ट की कनेक्टिवटी बढ़ाने को लेकर यूपी सरकार बड़ी परियोजना तैयार करने पर काम कर रही है। अब जानकारी सामने आई है की सरकार दिल्ली से जेवर एयरपोर्ट के बीच रैपिड रेल दौड़ाने की तैयारी में है। इसके लिए प्रदेश सरकार ने योजना भी तैयार कर ली है। जिस पर एयरपोर्ट मेट्रो से कम खर्च आ रहा है। ऐसे में सरकार ने फिलहाल मेट्रो परियोजना पर रोक लगा दी है।
एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी बढ़ाने पर जोर
जानकारी के मुताबिक, जेवर एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी बढ़ाने को लेकर बीते दिनों लखनऊ में एक बैठक हुई थी। राज्य मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुण वीर सिंह सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए थे। बैठक में एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी बढ़ाने को लेकर काफी चर्चा हुई। बैठक के बाद मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने जानकारी दी कि जेवर एयरपोर्ट की कनेक्टिवटी बढ़ाने को लेकर आज बैठक में चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि हमारे पास कनेक्टिवटी के कई विकल्प हैं, लेकिन अंतिम फैसला सरकार लेगी।
मोनो रेल भी अच्छा ऑप्शन
इस दौरान यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी के सीईओ अरुण वीर सिंह ने कहा, “चूंकि मेट्रो कॉरिडोर प्रोजेक्ट बहुत महंगा है, इसलिए प्रदेश सरकार ने फिलहाल इस पर रोक लगा दी है। सरकार अनय विकल्पों को तलाश रही है और मोनो रेल उनमें से एक अच्छा ऑप्शन है। हालांकि, इस पर अंतिम फैसला फिसिबिलिटी रिपोर्ट आने के बाद लिया जाएगा। फिसिबिलिटी रिपोर्ट अगले दो महीने के अंदर आ जाएगी। “
मेट्रो परियोजना पर फिलहाल रोक
बता दें कि जेवर एयरपोर्ट से ग्रेटर नोएडा की दूरी 32 KM की है। ऐसे में सरकार इसकी कनेक्टिविटी बढ़ाने पर काम कर रही है। पहले यहां पर मेट्रो कॉरिडोर बनाने पर चर्चा हो रही थी। लेकिन, ज्यादा लागत के चलते फिलहाल मेट्रो परियोजना को रोक दिया गया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार मेट्रो कॉरिडोर पर करीब 350 करोड़ रुपये की लागत आएगी। जबकि, रैपिड और मोनो रेल एक सस्ता विकल्प हैं। फिलहाल, फिसिबिलिटी रिपोर्ट आने के बाद ही इस पर अंतिम फैसला होगा।
ये भी पढ़ें: Uniform Civil Code पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तीखी प्रतिक्रिया, UCC को बताया ‘अनावश्यक, अव्यहारिक और खतरनाक ‘
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।