Sunday, November 3, 2024
Homeख़ास खबरेंWrestlers Protest: धरने पर बैठे पहलवानों से मिलने जंतर-मंतर पहुंचे CM Arvind...

Wrestlers Protest: धरने पर बैठे पहलवानों से मिलने जंतर-मंतर पहुंचे CM Arvind Kejriwal

Date:

Related stories

Punjab News: उपचुनाव से पहले मजबूत हुआ AAP का कुनबा, CM Mann की उपस्थिति में कई नेताओं ने थामा पार्टी का दामन

Punjab News: पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है। इससे पहले राज्य में सियासी उठा-पटक जारी है। दावा किया जा रहा है कि वर्तमान राजनीतिक समीकरण के हिसाब से पंजाब (Punjab News) की सत्तारुढ़ दल आम आदमी पार्टी (AAP) की दावेदारी मजबूत है।

कभी NC की रीढ़ थे Devender Singh Rana, Omar Abdullah, Farooq Abdullah से मतभेद के बाद ली थी BJP की सदस्यता; पढ़ें रिपोर्ट

Devender Singh Rana: जम्मू-कश्मीर की नगरोटा विधानसभा क्षेत्र से विधायक देवेंद्र सिंह राणा का निधन हो गया है। उनके निधन के बाद जम्मू के अलावा कश्मीर संभाग में शोक पसरा है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) खुद अपने साथी रहे देवेंद्र सिंह राणा (Devender Singh Rana) के निधन से बेहद दुखी हैं।

Delhi Love Jihad Case: मृतिका के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बर्बरता की पुष्टि! सलीम उर्फ संजू जैसे हैवानों से कैसे सतर्क रहें युवतियां?

Delhi Love Jihad Case: देश की राजधानी दिल्ली में लव-जिहाद का एक मामला तेजी से सुर्खियों में छाया। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर चल रही चर्चाओं के मुताबिक नांगलोई इलाके की एक युवति को सलीम उर्फ संजू नामक युवक ने पहले प्रेम जाल में फंसाया और फिर वर्षों बाद हरियाणा के रोहतक में स्थित मदीना गांव ले जाकर बर्बरता से युवति की हत्या कर दी।

Wrestlers Protest: सीएम अरविंद केजरीवाल आज यानी शनिवार को जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों से मिलने पहुंच गए हैं। बता दें, आज सुबह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पहलवानों से मिलने जंतर-मंतर पर पहुंची थीं।

‘हमारी बहनों के साथ दुर्व्यवहार हुआ है’

इस दौरान सीएम केजरीवाल ने भारत माता की जय और इंकलाब जिंदाबाद के नारे के साथ पहलवानों के समर्थन में बोलना शुरू किया। उन्होंने कहा कि हमारी बहनों के साथ दुर्व्यवहार हुआ है। ऐसे व्यक्ति को तुरंत सजा देना चाहिए। साथ ही फांसी पर लटका देना चाहिए।

‘…इसे तुरंत फांसी पर लटका देना चाहिए’

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि- ‘हमारे देश की किसी भी लड़की के साथ अगर गलत काम हो तो उसे तुरंत गिरफ्तार कर फांसी पर लटका देना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये गलत बात है कि जिन लड़कियों ने भारत का नाम रोशन किया उनके साथ किसी आदमी ने गलत काम किया। इसके बाद उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के लिए धरने पर बैठना पड़ रहा है। क्या दिक्कत है?

ये भी पढ़ें; Wrestlers Protest: WFI चीफ बृजभूषण ने पहलवानों पर लगाए सनसनीखेज आरोप, कह दी ये बड़ी बात

पूरा देश पहलवानों के साथ है-केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि जो भी भारत देश से प्यार करता है वो इन पहलवानों के साथ खड़ा है। पूरा देश पहलवानों के साथ है। गौर हो कि पिछले कई दिनों से बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट सहित कई पहलवान जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हैं। पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न और धमकाने का आरोप लगाया है।

पहलवानों की क्या मांग है?

धरना पर बैठे बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने बृजभूषण को जेल में डालने की मांग की है। साथ ही कहा था कि उन्हें सब पदों से हटा देना चाहिए क्योंकि वो जांच प्रभावित कर सकते हैं। ऐसे में हमारा प्रदर्शन अभी जारी रहेगा।

Latest stories