Saturday, November 23, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशदेवरिया हत्याकांड में बुलडोजर चलाने की तैयारी में प्रशासन, नोटिस चस्पा कर...

देवरिया हत्याकांड में बुलडोजर चलाने की तैयारी में प्रशासन, नोटिस चस्पा कर दी जानकारी

Date:

Related stories

राजनीतिक या धार्मिक? Dhirendra Krishna Shastri की ‘सनातन एकता यात्रा’ पर सपा नेता ने उठाए गंभीर सवाल; पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Dhirendra Krishna Shastri: छतरपुर से निकली एक यात्रा सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। इस यात्रा का नाम है 'सनातन एकता यात्रा' जिसका नेतृत्व धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) कर रहे हैं।

UPPRPB ने जारी किया UP Police Constable Result 2024, यहां समझें परिणाम चेक करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने आज सभी कयासबाजियों पर विराम लगाते हुए पुलिस भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।

UP Bypolls 2024: कुंदरकी से मीरापुर और सीसामऊ तक छिड़ा संग्राम! कहीं पुलिस की अभद्रता तो कहीं निकला रिवॉल्वर! पढें रिपोर्ट

UP Bypolls 2024: यूपी की मीरापुर विधानसभा सीट एक अखाड़ा बन चुकी है। पश्चिमी यूपी के इस सीट पर वर्चस्व की जंग छिड़ी है। विधानसभा उपचुनाव (UP Bypolls 2024) के दौरान जारी मतदान के बीच मीरापुर से लगातार तनाव की खबरें आई हैं। मीरापुर के अलावा कुंदरकी और सीसामऊ ने भी सभी का ध्यान आकर्षित किया है।

UP Assembly Bypolls 2024: ’बुर्के’ पर छिड़ी सियासी जंग! क्या मतदाताओं पर पड़ेगा BJP-SP के आमने-सामने होने का असर?

UP Assembly Bypolls 2024: यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए जारी मतदान के बीच सूबे के दो प्रमुख दल आमने-सामने हैं। ये दल हैं BJP और समाजवादी पार्टी (SP)। सपा और बीजेपी के आमने-सामने होने की वजह है 'बुर्का' पॉलिटिक्स।

Deoria Murder Case: देवरिया में सत्य प्रकाश दुबे और प्रेमचंद यादव के परिवार के बीच हुई खूनी संघर्ष में प्रशासन की कार्रवाई जारी है। प्रशासन ने इस हत्याकांड में बीते दिनों ही 16 आरोपियों की गिरफ्तारी कर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही थी। अब इस क्रम में एक और अपडेट सामने आया है और प्रेम यादव के साथ उसके चार साथियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की तैयारी की जा रही है। प्रशासन ने इस संबंध में बीते दिन ही आरोपियों के घरों पर नोटिस चस्पा कर दिया और साथ ही कब्जे की जमीन से बेदखली की बात भी कही। लेखपाल द्वारा दी गई रिपोर्ट की माने तो आरोपियों का मकान सरकारी जमीन पर है।

धारा 67 के तहत दिया गया नोटिस

देवरिया हत्याकांड में शामिल आरोपियों को तहसीलदार कोर्ट में धारा 67 के तहत नोटिस भी दे दिया गया था। दरअसल इस मामले में शासन की ओर से सख्त कार्रवाई करने की बात की गई। बीते दिनों ही प्रशासन की ओर से बुलडोजर चलाने की बात सामने आ रही थी। लेकिन इन सबके बीच धारा 67 के तहत नोटिस नहीं देने के कारण इस पर रोक लगी थी। अब कहा जा रहा है कि प्रशासन राजस्व विभाग की टीम के साथ कभी भी आरोपियों के घर पर बुलडोजर चला सकता है।

इन आरोपियों पर होगी कार्रवाई

देवरिया के फतेहपुर गांव के लेड़हा टोला में हुए हत्याकांड मामले में प्रशासन ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव के पिता रामभवन यादव, परमहंस यादव समेत पांच लोगों को नामजद किया है। इसके तहत बताया गया है कि इनके घर सरकारी जमीनों पर हैं। इसमें वन विभाग और इंटर कॉलेज की जमीन शामिल है। प्रशासन की ओर से इस मामले में नोटिस चस्पा कर दिया गया है और साथ ही प्रेम यादव पर 31000 रुपये तो अन्य चार पर 39000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जुर्माने की ये राशि आज यानी शनिवार तक ही जमा करनी है।

यूपी शासन और प्रशासन की ओर से की जा रही इस कार्रवाई की रफ्तार को देखकर दावा किया जा रहा है कि जल्द ही आरोपियों के मकान पर बुलडोजर चलेगा।

2 अक्टूबर को हुआ था खूनी संघर्ष

देवरिया के फतेहपुर गांव के लेड़हा टोला में 2 अक्टूबर को सुबह की शुरुआत खूनी संंघर्ष के साथ हुई। इस दिन सुबह छह बजे जमीन के विवाद में एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई। इससे आक्रोशित होते हुए दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा सत्य प्रकाश दुबे के घरों में घुसकर उनके साथ उनकी पत्नी व तीन संतानों की गोली मारकर और धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी गई थी। वहीं मृतक का एक बेटा गंभीर रुप से घायल है जिसका इलाज चल रहा है।

प्रशासन ने इस मामले को संज्ञान में लेकर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए थे जिसके बदले प्रशासन की टीम लगातार आरोपियों पर कार्रवाई करती नजर आ रही है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here