Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Dhirendra Shastri: क्या झांसी में वाकई हुआ हमला? बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर ने...

Dhirendra Shastri: क्या झांसी में वाकई हुआ हमला? बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर ने Video जारी कर किया बड़ा खुलासा; देखें

Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर ने खुद ही झांसी में हुए हमले को लेकर चल रही खबरों का खंडन किया है। धीरेन्द्र शास्त्री का कहना है कि उन पर किसी भी तरह का हमला नहीं हुआ है। फूल फेंकने के दौरान किसी श्रद्धालु के हाश से मोबाइल फोन छूट गया जो उनके चेहरे पर आ लगा। इसे बड़ा मुद्दा न बनाया जाए।

0
Dhirendra Shastri
सांकेतिक तस्वीर

Dhirendra Shastri: क्या धीरेन्द्र शास्त्री पर झांसी (Jhansi) में हमला हुआ है? धीरेन्द्र शास्त्री पर हमला किसने किया? क्या ये प्रशासनिक चूक है? इस तरह के तमाम सवाल सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं। दावा किया गया कि सनातन एकता यात्रा (Sanatana Ekta Yatra) के दौरान धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) पर किसी ने हमला किया।

इस दौरान उन पर मोबाइल फेंकने की खबर सामने आई। हालांकि, इस मामले में बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री ने खुद ही वीडियो के माध्यम से स्पष्टीकरण जारी कर बड़ा खुलासा कर दिया है। धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) ने स्पष्ट किया है कि “हम पर किसी भी प्रकार का हमला नहीं हुआ है। फूल फेंकते वक्त किसी श्रद्धालु का मोबाइल गलती से आ गया था जिसे अब वापस भी कर दिया गया है।”

Dhirendra Shastri ने झांसी में हुए हमले के दावे पर कही बड़ी बात

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर की सनातन एकता यात्रा अभी झांसी में है। इस दौरान आज सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उनसे मिलने पहुंचे। तमाम मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि धीरेन्द्र शास्त्री पर आज बड़ा हमला हुआ है। हालांकि, धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) ने स्वयं ही इस तरह के सभी दांवों को खारिज कर दिया। ‘बागेश्वर धाम सरकार’ के आधिकारिक एक्स हैंडल से एक वीडियो पोस्ट जारी कर इस संबंध में स्पष्टीकरण दिया गया है।

वीडियो में धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) ये कहते हुए सुने जा सकते हैं कि उन पर किसी भी तरह का हमला नहीं हुआ है। दरअसल, फूल फेंकने के दौरान एक श्रद्धालु का मोबाइल गलती से हाथ से छूट गया और धीरेन्द्र शास्त्री को लग गया। हालांकि, उन्हें किसी भी प्रकार की चोट नहीं आई है और वे पूर्णत: स्वस्थ्य हैं। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर ने बताया है कि भक्त का मोबाइल फोन भी उसे वापस कर दिया गया है।

राजनीतिक या अध्यात्मिक यात्रा? धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने किया बड़ा खुलासा

सनातन एकता यात्रा को लेकर कई तरह के सवाल खड़े होते आए हैं। इस यात्रा को कोई राजनीतिक करार दे रहा है तो कोई इसे धार्मिक बता रहा है। धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Shastri) ने भी इसको लेकर अपना पक्ष रखा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि “वे शांतिपूर्ण ढ़ंग से सनातन एकता यात्रा (Sanatana Ekta Yatra) का हिस्सा बनें। ये यात्रा किसी भी प्रकार की राजनीतिक नहीं बल्कि अध्यात्मिक और जनजागृति की यात्रा है। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की प्रशासन भी यात्रा को पूरा करने में सहयोग कर रही है। ऐसे में छोटी से बात (हमला) को बड़ा न बनाया जाए। हम अपनी मंजिल पाकर रहेंगे और सभी को जागृत करके रहेंगे।”

Exit mobile version