Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Dibrugarh Express Derailment: यूपी के गोंडा में हुआ बड़ा ट्रेन...

Dibrugarh Express Derailment: यूपी के गोंडा में हुआ बड़ा ट्रेन हादसा, डीब्रगढ़ एक्सप्रेस की कई बोगियां पटरी से उतरी; जानें डिटेल

Dibrugarh Express Derailed: चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ ट्रेन गोंडा-मनकापुर सेक्शन में पटरी से उतर गई है। सीएम योगी ने इसकी जानकारी दी है।

0
Dibrugarh Express Derailment
Dibrugarh Express Derailment

Dibrugarh Express Derailment: चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ ट्रेन गोंडा-मनकापुर सेक्शन में पटरी से उतर गई है। वहीं इसकी जानकारी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ को दे दी गई है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 34 घायल हो गए, जिनमें से पांच एसी, एक पेंट्री और एक जनरल सहित आठ डिब्बे पटरी से उतर गए, जबकि बाकी पटरी पर ही रह गए।

घायलों का इलाज चल रहा है

चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने पर एसएमसी गोंडा के चिकित्सा अधीक्षक (एमएस) डॉ एम डब्ल्यू खान ने कहा कि, “अब तक 9 घायल लोग हमारे अस्पताल में आए हैं। 3 मरीज गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें आगे के इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है। यहां भर्ती 6 लोगों की हालत स्थिर और सुरक्षित है और उन्हें पूरा इलाज दिया जा रहा है।

मृतकों और घायलों को दिया जाएगा मुआवजा

चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने पर पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर ने कहा कि, “अब तक 2 लोगों की मौत और 31 लोगों के घायल होने की खबर है। सभी घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है और बाकी यात्री अपनी यात्रा जारी रखेंगे।

मृतकों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और घायलों को 50000 रुपये का मुआवजा दिया जाएगा”।

Exit mobile version