Sunday, December 22, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशDiwali 2024: Ram Mandir में भव्य दीपोत्सव! CM Yogi का इशारा, 'अयोध्या...

Diwali 2024: Ram Mandir में भव्य दीपोत्सव! CM Yogi का इशारा, ‘अयोध्या सनातन धर्म के लिए अभी शुरुआत, काशी..’

Date:

Related stories

‘Congress नेत्री संसद में फिलिस्तीन बैग..,’ CM Yogi ने Priyanka Gandhi पर साधा निशाना, Israel में रोजगार को लेकर कही बड़ी बात

Yogi Adityanath on Priyanka Gandhi: 'बात निकली है तो दूर तलक जाएगी।' ये पंक्ति बीते कल सदन में हुए एक वाकये को चरितार्थ करती नजर आ रही हैं। दरअसल, बीते कल कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) फिलिस्तीन का बैग लिए सदन पहुंची थी।

UP Assembly Session: विधानसभा में गूंज उठा Sambhal का मुद्दा! CM Yogi बोले ‘शेख, पठान भी कह रहे हमारे पूर्वज हिंदू..’

UP Assembly Session: संभल की चर्चा केन्द्र में दिल्ली से लेकर यूपी की राजधानी लखनऊ तक हो रही है। संभल मामले (Sambhal Case) में अपडेट ये है कि कुएं की खुदाई के दौरान संभल में आज भगवान गणेश और कार्तिकेय प्रभु की प्राचीन मूर्तियां मिली हैं। ऐसे में संभल मुद्दा खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

Mahaparinirvan Diwas 2024: PM Modi, Rahul Gandhi व CM Yogi समेत कई दिग्गजों ने Dr BR Ambedkar को किया नमन; पढ़ें रिपोर्ट

Mahaparinirvan Diwas 2024: राजधानी दिल्ली से लेकर यूपी, महाराष्ट्र और अन्य कई राज्यों में आज महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जा रहा है। महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर (Dr BR Ambedkar) को श्रद्धांजलि दी जाती है।

Yogi Adityanath: Ayodhya में ‘रामायण मेला’ उद्घाटन के दौरान ‘बाबर’ का जिक्र! Bangladesh और Sambhal को लेकर क्या बोले UP CM?

Yogi Adityanath: अयोध्या की धरती पर आज मुगल शासक 'बाबर' का जिक्र हुआ है। जिक्र करने वाले और कोई नहीं बल्कि यूपी के सीएम योगी (CM Yogi) आदित्यनाथ हैं। दरअसल, अयोध्या(Ayodhya) में आज 43वें 'रामायण मेला' का उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) द्वारा किया गया।

आज खैर में CM Yogi, तो कल गरजेंगे RLD चीफ Jayant Chaudhary; क्या वोटर्स को कर पाएंगे आकर्षित?

Jayant Chaudhary: पश्चिमी यूपी की खैर विधानसभा सीट खूब चर्चाओं में है। इसकी वजह है खैर विधानसभा सीट पर हो रहा उपचुनाव (UP Bypolls)। इस सुरक्षित सीट को जीतने के लिए यूपी की सत्तारुढ़ दल बीजेपी और विपक्षी दल सपा ने अपनी पूरी ऊर्जा झोंक दी है।

Diwali 2024: सरयू नदी के तट पर बसी अयोध्या (Ayodhya) नगरी दिवाली (Diwali 2024) से पहले आज लाखों दीपों की रोशनी से जगमग है। सरयू तट पर भव्य दीपोत्सव (Deepotsav) का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे हैं।

सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने अयोध्या की पावन धरा पर स्थित राम मंदिर परिसर से बड़ा संकेत देने का काम किया है। उन्होंने कहा है कि “अयोध्या सनातन धर्म की शुरुआत है। आज हमारी काशी भी चमक रही है और दुनिया भव्य काशी देख रही है।”

Diwali 2024- अयोध्या में भव्य दीपोत्सव

दिवाली (Diwali 2024) की पूर्व संध्या राम नगरी अयोध्या दीपों की रोशनी से जगमग हो गई है। देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे भक्त सरयू तट पर दीप प्रज्वलित कर इस ऐतिहासिक मौके का गवाह बने हैं। पर्यटन विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक राम मंदिर परिसर और सरयू तट पर आज दीपोत्सव के दौरान 28 लाख दीये जलाए जा रहे हैं।

दीपोत्सव की भव्यता बढ़ने का एक कारण राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा होना भी है। बता दें कि सैकड़ों वर्षों बाद प्रभु रामलला 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा के बाद गर्भगृह में विराजमान हुए थे। ऐसे में ये दिवाली अयोध्यावासियों के साथ समस्त राम भक्तों के लिए बेहद खास है।

Ayodhya में गरजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

दिवाली (Diwali 2024) की पूर्व संध्या दीपोत्सव (Ayodjya Deepotsav) कार्यक्रम का हिस्सा बनने अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई अहम बातों का जिक्र किया है। सीएम योगी ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि ”8 साल पहले जब हम पहली बार दीपोत्सव मनाने आए थे तो भीड़ में उत्साह था और एक ही आवाज गूंज रही थी और एक ही नारा लग रहा था कि योगी जी मंदिर का निर्माण करा दो। मैंने उस समय कहा था कि विश्वास बनाए रखें, आज जो दीये आप जलाएंगे वो सिर्फ दीये नहीं हैं, वो सनातन धर्म की आस्था हैं। भगवान राम की कृपा जरूर बरसेगी।”

सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि “आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) निर्माण का काम पूरा हो चुका है। हम जो कहते हैं वो करते हैं। 2017 से पहले अयोध्या में बिजली नहीं थी। जिन लोगों ने राम की उपेक्षा की थी और भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए थे। वे सिर्फ भगवान राम के अस्तित्व पर ही सवाल नहीं उठा रहे थे बल्कि सनातन धर्म, मनुष्त और हमारी सांझी विरासत पर सवाल उठा रहे थे।”

सीएम योगी ने कहा कि “आज अयोध्या चमक रही है। अयोध्या सनातन धर्म की शुरुआत है। आज हमारी काशी भी चमक रही है और दुनिया भव्य काशी देख रही है।”

CM Yogi ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अयोध्या (Ayodhya) की धरती से विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि “जो भी मानवता और विकास की राह में बाधक बनेगा, उसका हश्र यूपी के माफियाओं जैसा होगा।” सीएम योगी ने ये भी कहा कि “जिन्होंने आपको (जनता) राम की पैड़ी पर गंदे पानी में स्नान करने के लिए मजबूर किया, आज वो अयोध्या आके अपनी ताल ठोकना चाहते हैं।”

सीएम योगी (CM Yogi) ने अयोध्या में हुए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि “हजारों वर्ष पहले भगवान राम पुष्पक विमान से अयोध्या आए उसके बाद यहां विमान नहीं आया। लेकिन आज अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है। जो लोग काम नहीं करना चाहते थे, उन्होंने सबसे पहले राम के अस्तित्व पर सवाल उठाया। फिर एयरपोर्ट का निर्माण शुरू होते ही कहने लगे कि किसानों का शोषण हो रहा है। जब यहां मंदिर निर्माण और सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू हुआ, तो ये कहने लगे कि व्यापारियों का शोषण हो रहा है। ये उनकी मानसिकता को दर्शाता है।”

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories