Diwali 2024: सरयू नदी के तट पर बसी अयोध्या (Ayodhya) नगरी दिवाली (Diwali 2024) से पहले आज लाखों दीपों की रोशनी से जगमग है। सरयू तट पर भव्य दीपोत्सव (Deepotsav) का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे हैं।
सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने अयोध्या की पावन धरा पर स्थित राम मंदिर परिसर से बड़ा संकेत देने का काम किया है। उन्होंने कहा है कि “अयोध्या सनातन धर्म की शुरुआत है। आज हमारी काशी भी चमक रही है और दुनिया भव्य काशी देख रही है।”
Diwali 2024- अयोध्या में भव्य दीपोत्सव
दिवाली (Diwali 2024) की पूर्व संध्या राम नगरी अयोध्या दीपों की रोशनी से जगमग हो गई है। देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे भक्त सरयू तट पर दीप प्रज्वलित कर इस ऐतिहासिक मौके का गवाह बने हैं। पर्यटन विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक राम मंदिर परिसर और सरयू तट पर आज दीपोत्सव के दौरान 28 लाख दीये जलाए जा रहे हैं।
दीपोत्सव की भव्यता बढ़ने का एक कारण राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा होना भी है। बता दें कि सैकड़ों वर्षों बाद प्रभु रामलला 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा के बाद गर्भगृह में विराजमान हुए थे। ऐसे में ये दिवाली अयोध्यावासियों के साथ समस्त राम भक्तों के लिए बेहद खास है।
Ayodhya में गरजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
दिवाली (Diwali 2024) की पूर्व संध्या दीपोत्सव (Ayodjya Deepotsav) कार्यक्रम का हिस्सा बनने अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई अहम बातों का जिक्र किया है। सीएम योगी ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि ”8 साल पहले जब हम पहली बार दीपोत्सव मनाने आए थे तो भीड़ में उत्साह था और एक ही आवाज गूंज रही थी और एक ही नारा लग रहा था कि योगी जी मंदिर का निर्माण करा दो। मैंने उस समय कहा था कि विश्वास बनाए रखें, आज जो दीये आप जलाएंगे वो सिर्फ दीये नहीं हैं, वो सनातन धर्म की आस्था हैं। भगवान राम की कृपा जरूर बरसेगी।”
सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि “आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) निर्माण का काम पूरा हो चुका है। हम जो कहते हैं वो करते हैं। 2017 से पहले अयोध्या में बिजली नहीं थी। जिन लोगों ने राम की उपेक्षा की थी और भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए थे। वे सिर्फ भगवान राम के अस्तित्व पर ही सवाल नहीं उठा रहे थे बल्कि सनातन धर्म, मनुष्त और हमारी सांझी विरासत पर सवाल उठा रहे थे।”
सीएम योगी ने कहा कि “आज अयोध्या चमक रही है। अयोध्या सनातन धर्म की शुरुआत है। आज हमारी काशी भी चमक रही है और दुनिया भव्य काशी देख रही है।”
CM Yogi ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अयोध्या (Ayodhya) की धरती से विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि “जो भी मानवता और विकास की राह में बाधक बनेगा, उसका हश्र यूपी के माफियाओं जैसा होगा।” सीएम योगी ने ये भी कहा कि “जिन्होंने आपको (जनता) राम की पैड़ी पर गंदे पानी में स्नान करने के लिए मजबूर किया, आज वो अयोध्या आके अपनी ताल ठोकना चाहते हैं।”
सीएम योगी (CM Yogi) ने अयोध्या में हुए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि “हजारों वर्ष पहले भगवान राम पुष्पक विमान से अयोध्या आए उसके बाद यहां विमान नहीं आया। लेकिन आज अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है। जो लोग काम नहीं करना चाहते थे, उन्होंने सबसे पहले राम के अस्तित्व पर सवाल उठाया। फिर एयरपोर्ट का निर्माण शुरू होते ही कहने लगे कि किसानों का शोषण हो रहा है। जब यहां मंदिर निर्माण और सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू हुआ, तो ये कहने लगे कि व्यापारियों का शोषण हो रहा है। ये उनकी मानसिकता को दर्शाता है।”