Friday, November 22, 2024
Homeदेश & राज्यदिल्लीDiwali-Chhath Train: नई दिल्ली से बिहार जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी,...

Diwali-Chhath Train: नई दिल्ली से बिहार जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने खास ट्रेनों का किया इंतजाम

Date:

Related stories

Diwali-Chhath Train: दिवाली और छठ पर्व को आने में अब बस कुछ ही समय रह गया है। त्योहारों को ध्यान में रखते हुए अब उत्तर रेलवे नई दिल्ली–पटना के बीच स्पेशल सुपरफास्ट रेल गाड़ी चलाने की तैयारी कर रही है। रेलवे इसका शेड्यूल भी बना रही है। ताकि लोग त्योहार के मौके पर अपने घर पर समय पर पहुंच सके। इसके बाद अपने काम वाली जगह पर भी समय पर आ सकें।

जानकारी के लिए बता दें कि रेल यात्रियों को आने-जाने में आसानी हो और उन्हें किसी भी तरह की परेशानी ना होए। इसलिए उत्तर रेलवे ने नई दिल्ली से पटना के लिए स्पेशल ट्रेन के 12 फेर चलाने का ऐलान किया है। लोगों को इन ट्रेनों के आने से कंफर्म टिकट बहुत ही आसानी से मिल जाएगा।

ट्रेन नंबर 02246/02245 का शेड्यूल जानें


ट्रेन नंबर 02246

02246 नई दिल्ली-पटना जंक्शन रिजर्व्ड सुपरफास्‍ट गतिशक्ति स्‍पेशल रेलगाड़ी तारीख 10.11.2023, 11.11.2023, 14.11.2023, 15.11.2023, 16.11.2023 और 17.11.2023 को नई दिल्ली से रात 11.45 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 03.50 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 02245


वापसी दिशा में 02245 पटना जंक्शन-नई दिल्ली रिजर्व्ड सुपरफास्‍ट गतिशक्ति स्‍पेशल रेलगाड़ी तारीख 11.11.2023, 12.11.2023, 15.11.2023, 16.11.2023, 17.11.2023 और 18.11.2023 को पटना जंक्शन से शाम 07.00 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सुबह 10.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

इस स्टेशन पर रुकेगी ट्रेन

कई लोगों को यह जानकारी नहीं होगी कि आखिरकार यह ट्रेस कहां पर रुकेंगी। तो उनकी जानकारी के लिए बता दें कि इकोनामिक एयर कंडीशनर।। डिब्बे वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी रास्ते में कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा और दानापुर जैसे स्टेशनों पर ठहरेंगी।

बता दें कि उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इन ट्रेनों में कुल 12 ट्रेन चलाई जाएंगी, यह सभी ट्रेन त्योहार के मौके पर चलाई जा रही है। आगे अधिकारी ने बताया की ये खास ट्रेन चलाने का फैसला त्योहारों की वजह से लिया गया है। ताकि लोगों को आने जाने में किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories