Doda Terror Attack: केन्द्र-शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर से आज फिर एक बार दुखद खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के डोडा इलाके में आतंकियों के साथ चल रही मुठभेड़ के दौरान एक अधिकारी समेत 4 सैन्यकर्मी शहीद हो गए हैं। डोडा आतंकी हमले (Doda Terror Attack) में शहीद हुए जवानों की खबर मिलते ही देश के विभिन्न हिस्सों में शोक की लहर है।
भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह स्थिति का जायजा लेते हुए भारतीय सेना के चीफ उपेन्द्र द्विवेदी से फोन पर बात की है। वहीं उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी स्पष्ट किया है कि उनकी नजर स्थिति पर बनी हुई है और आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। डोडा इलाके में चल रही इस मुठभेड़ के बीच ही कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई है। कांग्रेस (Congress) ने डोडा में आतंकी हमले के दौरान शहीद हुए सैनिकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए BJP सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने कहा है कि पिछले 38 दिनों में 9 आतंकी हमले हो गए और साथ ही विपक्ष ने सरकार के रिपोर्ट कार्ड भी जारी किए हैं।
’38 दिनों में 9 आतंकी हमले’
देश में विपक्ष की भूमिका निभा रही कांग्रेस ने डोडा में हुए आतंकी हमले के बाद वर्तमान सरकार को घेरा है।
कांग्रेस ने वर्तमान सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए लिखा है कि “पिछले 38 दिनों में 9 आतंकी हमले हुए जिसमें 12 सैनिक शहीद तो वहीं 13 सैनिक गंभीर रूप से घायल हुए। इसके अलावा इन आतंकी हमलों में 10 निर्दोष नागरिकों की मौत हुई तो वहीं 44 स्थानिय नागरिक घायल हुए हैं।”
रक्षा मंत्री ने की सेना प्रमुख से बात
भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुए आतंकी हमला को लेकर भारतीय थल सेना के प्रमुख उपेन्द्र द्विवेदी से बात की है।
रक्षा मंत्री को इस दौरान डोडा की जमीनी स्थिति से अवगत कराया गया है। रक्षा मंत्री की ओर से स्पष्ट किया गया है कि “जम्मू कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान जारी हैं और हमारे सैनिक आतंकवाद के संकट को खत्म करने और क्षेत्र में शांति और व्यवस्था बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
जारी है सर्च ऑपरेशन
जम्मू-कश्मीर के डोडा इलाके में मुठभेड़ के दौरान भारीतय सेना पर हुए आतंकी हमले के बाद सर्च ऑपरेशन का क्रम जारी है।
भारतीय सेना डोडा के जंगलों में तलाशी अभियान चलाने के लिए हेलीकॉप्टर का उपयोग कर रही है और प्रभावित क्षेत्र में आतंकवादियों की तलाश जारी है।