Home ख़ास खबरें Rahul Gandhi क्या सच में पहनते हैं लाखों रुपए का जूता? कीमत...

Rahul Gandhi क्या सच में पहनते हैं लाखों रुपए का जूता? कीमत को लेकर छिड़ी चर्चा के बीच Pappu Yadav ने कर दिया बड़ा खुलासा

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के जूते की कीमत को लेकर बड़ा दावा किया जा रहा है। दावा है कि राहुल गांधी 3 लाख रुपए की कीमत वाला जूता पहनते हैं। हालांकि, सासंद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने इस मामले में अपना पक्ष रख कर जूते की कीमत को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है।

0
सांकेतिक तस्वीर

Rahul Gandhi: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की जीवनशैली, उनके तौर-तरीकों, उनकी यात्रा समेत अन्य कई चीजों को लेकर खबरें बनती रहती हैं। फिलहाल राहुल गांधी अपने व्यक्तिगत जीवन से जुड़े एक अन्य वाकये को लेकर चर्चा मे हैं। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 3 लाख रुपए की कीमत वाला जूता पहनते हैं। इस दावे को लेकर यूजर्स अपने-अपने हिस्से का पक्ष रख रहे हैं और अपनी-अपनी बुद्धि विवेक के अनुसार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हालांकि, सवाल ये है कि क्या राहुल गांधी सच में लाखों रुपए की कीमत वाला जूता पहनते हैं? इस प्रकरण को लेकर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने अपना पक्ष रखा है। सांसद पप्पू यादव ने एक पोस्ट जारी कर राहुल गांधी के जूते की कीमत को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

Rahul Gandhi के जूते की कीमत पर क्या बोले Pappu Yadav?

राहुल गांधी की एक तस्वीर बीते कल से सोशल मीडिया पर वायरल है। इस तस्वीर में राहुल गांधी के पैर में दिख रहे जूते को लेकर सुर्खियां बन रही हैं। दावा किया जा रहा है कि इस जूते (Cloud 5 Waterproof Shoes) की कीमत 3 लाख रुपए है। इसको लेकर सनसनी मची और यूजर्स ने नेता प्रतिपक्ष पर निशाना साधना शुरू कर दिया। इसी बीच सांसद पप्पू यादव ने मोर्चा संभाला और नेता प्रतिपक्ष के जूते की कीमत को लेकर बड़ा खुलासा किया। पप्पू यादव ने एक यूजर के एक्स पोस्ट को कोट करते हुए लिखा कि “यह जूता 25 हजार रुपए में धड़ल्ले से बिकता है। अब BJP IT सेल ने एडिट कर इसे तीन लाख रुपये का बना दिया है।”

जूते की कीमत को लेकर किए दावे की सच्चाई क्या?

‘ऑन डॉट कॉम’ साइट पर Cloud 5 Waterproof Shoes की कीमत फिलहाल 289 डॉलर है। भारतीय रुपयों में ये रकम होती है 24585 रुपए। इस रकम की गणना एक डॉलर=85.07 रुपए के आधार पर की गई है। ऐसे में ये दावा करना कि राहुल गांधी के जूते की कीमत 3 लाख रुपए है, फैक्टचेक में गलत पाया गया है।

Exit mobile version