Thursday, December 19, 2024
Homeख़ास खबरेंDombivli Fire: डोंबिवली में बॉयलर फटने से फैक्ट्री में लगी भीषण आग,...

Dombivli Fire: डोंबिवली में बॉयलर फटने से फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़िया मौके पर मौजूद; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Dombivli Fire: डोंबिवली के एमआईडीसी इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से आग लग गई। चार से अधिक दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक अगर-बगल के घरों को खाली करा लिया गया है। हालांकि अबर खबर सामने आ रही है कि इसमे कई लोग घायल हो गए है और 6 लोगों की मौत भी हो गई है।

हादसे में 6 लोगों की हुई मौत

डोंबिवली बॉयलर ब्लास्ट घटना पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फड़नवीस ने कहा कि “मुंबई के पास डोंबिवली में लगी आग में छह लोगों की मौत हो गई और 48 घायल हो गए। आग पर काबू पाने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और टीडीआरएफ की टीमें मिलकर काम कर रही हैं और आग को और ज्यादा फैलने से रोकने की कोशिश की जा रही है”।

फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने क्या कहा?

डोंबिवली बॉयलर विस्फोट की घटना पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी नामदेव चौधरी ने कहा कि, “विस्फोट दोपहर करीब 1.15 बजे हुआ। हमने अब तक 4 शव बरामद किए हैं। आग नियंत्रण में है और इसे बुझाया जा रहा है।”

एनडीआरएफ ने दी महत्तवपूर्ण जानकारी

एनडीआरएफ के सहायक कमांडेंट सारंग कुर्वे ने कहा कि, “हमें घटना की जानकारी लगभग 3 बजे मिली और हमारी टीम को अंधेरी पश्चिम से भेजा गया। जब हम पहुंचे, तो फायर टेंडर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे। एक टीम सक्रिय रूप से काम कर रही है। जबकि दूसरी टीम को स्टैंडबाय पर रखा गया है। हाइड्रोजन पेरोक्साइड और सल्फ्यूरिक एसिड धुएं जैसी संक्षारक गैसें खतरनाक हैं, इसलिए हमारी टीमें पर्याप्त गियर पहन रही हैं। सभी विभाग एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

Latest stories