Thursday, November 7, 2024
Homeख़ास खबरेंDonald Trump की जीत, PM Modi और ट्रंप की मबजूत साझेदारी! भारत...

Donald Trump की जीत, PM Modi और ट्रंप की मबजूत साझेदारी! भारत में क्या हो सकता है Elon Musk के Tesla का भविष्य?

Date:

Related stories

Donald Trump की वापसी से क्या India, Saudi Arabia और Israel को मिलेगी मजबूती? Russia, Ukraine व China पर कैसा होगा असर?

Donald Trump: अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव (US Elections 2024) के नतीजों की चर्चा देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में हो रही है। अमेरिका की सत्ता में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की वापसी को सभी देश अपने-अपने समीकरण के हिसाब से देख रहे हैं।

Donald Trump: क्या इन 3 खास मोमेंट्स ने रिपब्लिकन उम्मीदवार को वोटर्स से किया कनेक्ट, जानें कैसे जीत में निभाई भूमिका?

Donald Trump: चुनावी सरजमी हो या युद्ध का मैदान, वाहवाही उन्हीं की होती है जिनके माथे विजय तिलक लगता है। उन्हीं तारीफ में कसीदे गढ़े जाते हैं और फिर खंगाली जाती है उनकी रणनीति और अन्य नीतियां जिनके सहारे सामने वाले को जीत मिली हो।

Donald Trump की जीत के बाद Middle East में खलबली! Russia-Ukraine War, Canada Temple Violence पर America का रूख अब क्या?

Donald Trump: अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव (US Elections 2024) का नतीजा अब लगभग स्पष्ट हो चुका है। रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा (Florida) में अपनी जीत का ऐलान भी कर दिया है।

पहले Twitter, अब White House! Donald Trump की जीत के बाद Elon Musk की ‘Sink’ उपमा पर लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया; पढ़ें

Elon Musk on Donald Trump Win: अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में Tesla के CEO एलन मस्क (Elon Musk) ने खूब दिलचस्पी ली है। एलन मस्क ने रिपब्लिक पार्टी (Republican Party) के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में खुलकर प्रचार किया।

US Elections 2024: रुझानों में Donald Trump को बढ़त! Virginia में संभली Kamala Harris; जानें इलेक्टोरल वोट्स का प्रभाव?

US Elections 2024: दुनिया की नजरें अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव (US Elections 2024) के नतीजों पर हैं। चुनाव अमेरिका में हुए हैं लेकिन खलबली पूरे विश्व में है। कई देश डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के समर्थन की बात कर रहे हैं तो कई ऐसे हैं जो चाहते हैं कि डेमोक्रेट कमला हैरिस की ताजपोशी हो।

Donald Trump: रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज कर कीर्तिमान रच दिया है। उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी कमला हैरिस (Kamala Harris) और डेमोक्रेट्स के नीतियों की खुली आलोचना कर एक माहौल बनाया। अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव (US Elections 2024) में अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) की भी खूब दिलच्सपी नजर आई थी। मस्क ने ट्रंप के लिए मोर्चा संभालते हुए खूब समर्थन जुटाने का काम किया था। ऐसे में ट्रंप और मस्क की घनिष्ठ दोस्ती को लेकर भी चर्चा हुई।

एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप की घनिष्ठता का जिक्र हम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इससे भारत के संदर्भ में एक अहम सवाल खड़ा होता नजर आ रहा है। दरअसल पीएम मोदी (PM Modi) और ट्रंप भी अच्छे दोस्त माने जाते हैं। वहीं ट्रंप और मस्क की मित्रता भी जगजाहिर है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि अमेरिका (America) में ट्रंप की वापसी क्या भारत में Tesla की दस्तक के लिए एक अवसर है? क्या एलन मस्क अपनी टेस्ला के सहारे भारत में दिलचस्पी दिखाते हुए यहां निवेश कर सकते हैं? ऐसे में आइए हम आपको इस तरह की तमाम संभावनाओं के बारे में विस्तार से बताने की कोशिश करते हैं।

PM Modi और Donald Trump की मबजूत साझेदारी!

भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की मजबूत साझेदारी देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में चर्चा का विषय बनती है। ट्रंप कई मौकों पर पीएम मोदी को अपना सबसे अच्छा दोस्त बता चुके हैं। वहीं पीएम मोदी (PM Modi) भी ट्रंप के साथ बेहद सहज नजर आते हैं और अपनी दोस्ती जाहिर करते हैं। ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिका के सत्ता में वापसी से भारत-US की साझेदारी और मजबूत होने के आसार हैं।

टिप्पणीकारों का मानना है कि भारत-अमेरिका (India-America Relations) के बीच रक्षा से जुड़े क्षेत्र में समझौते व्यारक तौर पर हो सकेंगे। इसका लाभ भारत को मिल सकेगा और देश एशिया में एक मजबूत शक्ति बन कर उभर सकेगा।

Donald Trump और Elon Musk की दोस्ती!

Tesla और SpaceX के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk)ने राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के लिए खुल कर मोर्चा संभाला था। इस दौरान उन्होंने अमेरिकी वोटर्स से अपील की थी कि वे रिपब्लिकन उम्मीदवार को अपना समर्थन दें। उनकी ये अपील और खुल कर ट्रंप के समर्थन में किया गया प्रचार रंग लाया और रिपब्लिकन उम्मीदवार ने जीत भी हासिल की।

ऐसे में अब दोनों की मित्रता और बेहतर होने की संभावनाएं हैं। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने इसके संकेत भी दे दिए हैं। उन्होंने जीत के बाद फ्लोरिडा में किए गए अपने पहले संबोधन में मस्क को अद्भुत इंसान बताते हुए उनकी खूब प्रशंसा की थी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी समय में एलन मस्क का बोलबाला और तेजी से बढ़ेगा और वे निवेश से लेकर अन्य कई पहलुओं पर नया कीर्तिमान रचते नजर आ सकते हैं।

भारत में क्या दस्तक दे सकती है Elon Musk की Tesla?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और एलन मस्क (Elon Musk) के साथ ट्रंप की मबजूत साझेदारी भारत के परिपेक्ष्य में कई संभावनाओं को जन्म दे रही है। सवाल उठ रहे हैं क्या एलन मस्क की टेस्ला (Tesla) भारतीय ऑटो मार्केट में दस्तक देगी? यदि ऐसा हुआ तो भारत में Tesla का भविष्य क्या? बता दें कि मस्क पहले भी भारतीय मार्केट में निवेश करने की दिलचस्पी प्रदर्शित कर चुके हैं। वर्षों पहले Tesla की एक मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट को भारत में लगाने की बात कही गई थी। इसके अलावा टेस्ला की ओर से भारत में अपनी कारों के लिए वितरण केंद्र खोलने की इच्छा भी प्रकट की गई थी।

हालांकि, भारत सरकार की कुछ नीतियों व तकनीकी खामियों के चलते टेस्ला की यूनिट चीन में स्थापित कर दी गई। ऐसे में एलन मस्क द्वारा पूर्व में किए गए प्रयासों को देखते हुए दावा किया जा रहा है कि अमेरिका के हस्तक्षेप और भारत सरकार के नीतियों से प्रभावित होकर शायद वो फिर यहां मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट बनाने की योजना बनाएं। इस तर्क और संभावना के पीछे भी कई कारण हैं।

दरअसल, भारत में लेबर कॉस्ट चीन, अमेरिका या अन्य विकसित देशों की तुलना में कम है। यही वजह है कि कंपनियां यहां निवेश कर अपने उत्पादन क्षमता को बढ़ाने पर जोर देती हैं। एक तर्क ये भी दिया जा रहा है कि भारत में स्टारलिंक (Starlink) सर्विस को रफ्तार देने की योजना पर काम कर चुके मस्क भारतीय बाजार से प्रभावित हैं। उन्होंने पूर्व में भी यहां निवेश करने की इच्छा जताई है। इसी क्रम में मस्क और पीएम मोदी की मुलाकात भी पिछले वर्ष अमेरिका में हुई थी। इन्हीं तमाम तर्क के सहारे संभावना जताई जा रही है कि मस्क की टेस्ला अब भारतीय ऑटो मार्केट में भी दस्तक दे सकती है।

भारत में Tesla का भविष्य क्या?

भारतीय ऑटो मार्केट में टेस्ला (Tesla) के भविष्य पर चर्चा थोड़ा पेंचीदा लगता है। दरअसल, टेस्ला के इलेक्ट्रिक वाहन (EV) अन्य की तुलना में बेहद एडवांस और महंगे होते हैं। अब चूकि भारत एक उभरता बाजार है और यहां के लोग बजट फ्रेंडली चीजों की ओर आकर्षित होते हैं। ऐसे में यदि टेस्ला के वाहनों की कीमत भारतीय मार्केट के परिपेक्ष्य में रही तो यहां एलन मस्क की कंपनी का भविष्य अच्छा हो सकता है।

यदि वाहन महंगे हुए तो मस्क की कंपनी भारत को टेस्ला के निर्यात केन्द्र के रूप में इस्तेमाल कर यहां से अन्य देशों में अपने वाहनों का निर्यात कर सकती है। हालांकि, ये सभी बातें अभी संभावनाओं के आधार पर कही जा रही हैं। आधिकारिक तौर पर इसकी कोई पुष्टि नहीं है। सभी संभावनाओं से इतर सबकी निगाहें एलन मस्क और टेस्ला पर हैं। सवाल अब भी वही उठ रहे हैं कि क्या अमेरिका में सत्ता परिवर्तन के बाद भारत में Tesla के दस्तक देने की राह खुल सकती है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories